• Sun. Sep 8th, 2024

कल होना है मतदान तत्कालीन लुंड्रा विधायक एवं वर्तमान भाजपा लोकसभा प्रत्यासी चिंतामणि जल सत्याग्रह कर पुलिया बनाने के वादे को पूरा नहीं करने से ग्रामीण कह रहे चुनाव बहिष्कार करने की बात…

May 6, 2024



सरगुजा समय अंबिकापुर -सरगुजा जिले के लवाईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस गांव में पुल नहीं होने से ग्रामीण अपने दिनचर्या जीवन जीने के लिए असहाय महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि 7 मई यानि कल  होने वाले मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों ने कर दिया है।


सरगुजा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम लवाईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट नही देने का मन बना लिया है। इस गांव में कई दशक गुजर गए बावजूद इसके 50 घरों के जीवन मे आज तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विधायक हो या जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं कराया पाया। यही वजह है कि ग्रामीणों ने 7 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया हैं।

*https://youtu.be/DHC-87MiIM8?si=RABdWO7FWwnddNY4*



बता इधर 17/07/2018 को तत्कालीन लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज व सरगुजा लोकसभा से भाजपा सांसद प्रत्याशी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल सत्याग्रह किया था। लेकिन आज तक इन ग्रामीणों समस्या को दूर नही कर पाए। जिसको लेकर भाजपा से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पहली बार विधायक बना और उसके बाद सामरी का विधायक बन गया था। उसके बाद मेरी कोई जवाबदारी नही थी कि क्या हुआ या नही हुआ। लेकिन जो बाद में विधायक बने उनकी जिम्मेदारी थी और उन्हें ध्यान देना था।


चिंतामणि सांसद प्रत्याशी भाजपा_सरगुजा लोकसभा

बहरहाल इस गांव में 50 घर और 150 मतदाता हैं। इन ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर राजनैतिक पार्टियां हो या जिले के जिम्मेदार अधिकारी किसी ने ध्यान नही दिया और अब चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। अब देखना होगा कि इस गांव के ग्रामीण मतदान करते हैं या किसी तरह का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

https://youtu.be/DHC-87MiIM8?si=RABdWO7FWwnddNY4