• Sun. Sep 8th, 2024

अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के मामले में की गई कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार

Mar 30, 2024



सरगुजा समय अंबिकापुर


आरोपी के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त। कीमती लगभग 400/- रूपये, थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही*।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट की कार्यवाही ताबड़तोड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना उदयपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में कार्यवाही की गई है। जिसके कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 29/03/2024 को प्रधान आरक्षक सोमार साय हमराह स्टॉफ के साथ शासकीय वाहन में रोड़ पेट्रोलिंग व ग्राम भ्रमण हेतु गुमगा, डांडगांव, परसा की ओर रवाना हुए थे, दौरान भ्रमण जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम परसा के सुदामा अपने घर में हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। कि सूचना तस्दीकी विधिवत् रूप से कार्यवाही उपरांत गवाहों एवं हमराह स्टॉफ के साथ मिलकर सुदामा के घर में दबिश दी गई, जो पीला रंग के प्लास्टिक जरकीन में हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब 04 लीटर कीमती 400/- रूपये मिला। विधिवत् रूप से कार्यवाही कर आरोपी सुदामा को शराब रखने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, जिसके द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(1)(क) के तहत् कार्यवाही की गई है।

मामले में आरोपी सुदामा पिता मोहर साय, ग्राम परसा थाना उदयपुर, जिला सरगुजा छ.ग. के विरूद्व की गई कार्यवाही।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना उदयपुर से प्रधान आरक्षक सोमार साय आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक सुनीति राजवाडे़ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।