• Mon. Sep 16th, 2024

संभागीय उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी- सरगुजा जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम नवागढ़ के संजीव कुमार के एक्टिवा एवं घर से 47 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया

Mar 15, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  आबकारी उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।।माननीय उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की आबकारी टीम को आज दिनांक 15-3-2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली ग्राम नवागढ़ निवासी संजीव उरांव अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर उसकी सप्लाई एक्टिवा से करने जाने वाला है, यदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा।

मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम संजीव उरांव के घर दबिश दी,, उड़नदस्ता टीम जैसे ही संजीव उरांव के घर पहुंची संजीव उरांव एक्टिवा से कहीं निकलने वाला था, तत्काल गवाहों के समक्ष एक्टिवा की तलाशी लेने पर एक्टिवा में प्लास्टिक के 17 बोतलों में 17 लीटर महुआ शराब तथा उसके घर से 30 लीटर महुआ शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद किया गया।। महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया तथा आरोपी संजीव उरांव को उसके होंडा एक्टिवा के साथ 47 लीटर महुआ शराब रखने के जुर्म में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में  पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।


उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी,रामाधार कुशवाहा, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता उपस्थित रहे।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया की उड़न दस्ता टीम की अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।