अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

Views: 613

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर 04 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार


आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कोयला पत्थर एवं डंडा किया गया जप्त


⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी भगवान तिवारी आत्मज बिरीजा तिवारी उम्र 52 वर्ष साकिन बिश्रामपुर ऑफिसर कॉलोनी, हाल मुकाम अमेरा थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 08/02/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 08/02/24 कों प्रार्थी प्रतिदिन की भाती अपने ड्यूटी मे तैनात था कि दोपहर मे आलम साय राजवाड़े एवं उसके अन्य साथी कोयला चोरी करने की नियत से खदान मे आए और प्रार्थी के आँखो मे धूल झोककर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से सर मे प्राणघातक वार कर गंभीर चोट कारित किये हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/24 धारा 294, 506, 323, 332, 353, 120(बी), 307, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सम्बन्ध मे पता तलाश कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)आलम साय राजवाड़े आत्मज रामचरण राजवाड़े उम्र 42 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर (02) सर्वजीत राजवाड़े आत्मज अमर साय उम्र 19 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर (03) मुकेश राजवाड़े आत्मज राम किशुन राजवाड़े उम्र 35 साल साकिन पुहपुटरा थाना लखनपुर (04) गुलशन राजवाड़े आत्मज अमर साय राजवाड़े उम्र 22 साल साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कोयला पत्थर एवं डंडा जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर, आरक्षक जानकी राजवाड़े, बन्दे केरकेट्टा,अमरेश दास,राजेंद्र सिंह, मुनेश्वर पैकरा शामिल रहे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा हर वर्ग का समर्थनः पायलट
फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार हुए पास, हासिल किए 129 वोट

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like