अम्बिकापुरछत्तीसगढ़बलरामपुरराजनीतिसूरजपुर

चोरी के मामले मे मिली सफलता, 2021 से मामले मे फरार आरोपी पकड़ाया,

Views: 678

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर :- थाना कोतवाली पुलिस टीम मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी कों किया गया गिरफ्तार आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गोरेलाल तिवारी सा. जनपदपारा केदारपुर अम्बिकापुर द्वारा 26/02/21 कों थाना कोतवाली आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी का नाति प्रियांशु तिवारी बैकुण्ठपुर कोरिया जेल से छूटने के बाद प्रार्थी के घर शराब पिकर आया और इससे मोबाईल खरीदने के लिए पैसा मांगा तो प्रार्थी द्वारा मना कर दिया गया तो प्रियांशु तिवारी शराब के नशे में अंदर कमरे में जाकर आलमारी तोड़ कर 2-3 हजार रूपये व मोबाईल को चोरी कर रहा था जो आवाज़ आने पर प्रार्थी द्वारा अन्दर जाकर देखने पर प्रार्थी का नाती पैसा और मोबाइल की चोरी कर रहा था, प्रार्थी द्वारा अपने नाती कों चोरी करता देखकर डाटा गया तो प्रियांशु तिवारी वाद विवाद करने लगा अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव करने के दौरान प्रियांशु तिवारी मौका देखकर भाग गया, मामले मे प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 230/21 धारा 457, 380 भा.दवि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी व अन्य साक्षीयो का कथन लेकर मामले के आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था किन्तु लम्बे समय से आरोपी घटना दिवस से अपने निवास में नहीं रह रहा था, लुक छिप कर रह रहा था कि मुखबीर सूचना पर प्रकरण के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रियांशु तिवारी उम्र 26 वर्ष साकिन कुडेली बाजारपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया, आरोपी से घटना kके सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये मोबाईल को तोडकर फेंकना व पैसा को खर्च करना बताया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक मंटू गुप्ता, संजय तिवारी शामिल रहे।

वाहन फाइनेंस के नाम पर तीन अपराधी के गिरफ़्तारी में क्या कहते है एडिशनल एसपी अमोलाक ढिल्लों
जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी कारित किये जाने के मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like