• Tue. Oct 15th, 2024

ॐ शिव सेवा समिति लागातार 14 वर्षो से कर रहा विधि- विधान से पूजा, दशहरा के दिन ही होती हैं माता की विषर्जन

Oct 13, 2024


सरगुजा समय अंबिकापुर :- ॐ शिव सेवा समिति मायापुर के द्वारा लागातार 14 वर्षो से माताजी का पूजन अर्चन पुरे विधि विधान के साथ किया जाता हैं रहा हैं जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों के साथ साथ बच्चों का भी जमावड़ा पूजन आरती में लगा रहता हैं.

समिति के अध्यक्ष शुभांकुर पाण्डेय ने बताया की लागातार 14 वर्षो से माताजी का पूजन इसी क्रम में इस वर्ष भी माताजी का पूजन प्रथम दिवस कलश स्थाना के साथ माताजी का पूजन प्रारम्भ किया गया दूसरे दिन से ही माताजी के पंडाल में भंडारा का आयोजन किया जाना प्रारम्भ कर दिया गया.

सप्तमी तिथि कों भव्य जगराता का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में माताजी के भक्त माताजी के जागरण में झूमते नजर आए और आधी रात तक जागरण में भक्ति रस में डूबे रहे.

नवरात्रि के बिच अस्टमी नवमी तिथि कों संधि पूजन, हवन,महाआरती, कन्या भोजन, महाप्रसाद जैसे कई महत्वपूर्ण भक्ति कार्यक्रम किये गए.

इसी क्रम में हर साल की भांति इस वर्ष भी नियमानुसार माताजी की मूर्ति का विषर्जन महामाया तालाब अंबिकापुर में किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या महिला पुरुष मौजूद रहे.

मन में अगर सच्ची श्रद्धा भक्ति हो तों कोई नियम क़ानून नहीं बनती बाधा:- समिति के अध्यक्ष शुभांकुर पाण्डेय ने बताया की मन में अगर सच्ची श्रद्धा भक्ति हो तों कोई नियम क़ानून भक्ति रस में डूबने में नहीं बनती बाधा जहाँ एक और साउंड सिस्टम में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं उसको देखते हुए ॐ शिव सेवा समिति समाज के लिए लागातार दूसरे वर्ष एक मिशाल प्रस्तुत कर रही हैं की डीजे साउंड बंद होने के बाद भी ढोलक,झाल, डुग्गी बजाते हुए भक्ति भजन करते हुए माताजी के विषर्जन में झूमते गाते सैकड़ो की संख्या में महामाया तालाब पहुंच रहे हैं जिसमे माताजी की भक्ति का भाव अलग रूप से ही दिख जा रहा हैं जिसमे माताजी के भक्तों कों डीजे के प्रतिबन्ध होने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

विषर्जन में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ- साथ पुरुष भक्त मौजूद थें जिसमे समिति के उपाध्यक्ष अमित सिंह (लव) समिति के सालाहकर अशोक पाण्डेय, मोहन पाण्डेय,राजेश केसरी, ददन साव, राधेश्याम गुप्ता, पिंटू गुप्ता, पंचम पाण्डेय, मृत्युंजय गुप्ता,अरुण तिवारी,दिव्यांश सिन्हा, हर्ष पाण्डेय, नितेश पाण्डेय,चंचल गुप्ता, भरत सिंह, राहुल पाण्डेय, केशव सोनी, अभिषेक सोनी,प्रियम पाण्डेय, भोला जायसवाल, अमित वर्मा, रिशु गुप्ता, वंश केशरी, सूरज गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, मनीष सोनी, सिकेश शर्मा, राहुल जायसवाल, सूर्या गुप्ता, राकेश केसरी,आकाश गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, शानू तिवारी, विकास पाण्डेय और महिलाओं में लालवती पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, मोना पाण्डेय, दिव्या पाण्डेय, जया पाण्डेय, नीलम केसरी, अर्चना केसरी, रिंकी गुप्ता, खुशी गुप्ता, सरस्वती देवी, निर्मला देवी, प्रतिभा गुप्ता, पायल गुप्ता, कंचन गुप्ता,रीमा गुप्ता, सीमा गुप्ता, कोमल सोनी, मुस्कान तिवारी, रुपाली पाण्डेय, स्वाति जायसवाल, काजल साहू, प्रियंजलि गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में माताजी के भक्त मौजूद थें।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z