• Fri. Aug 29th, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा संभाग एक ऐसा राजनीतिक गुटबाजी का अखाड़ा बनता दिख रहा है कि जहां की राजनीति सिर्फ गुटबाजी में ही चलती दिख रही है फिर चाहे वर्तमान में सत्ता में बैठी भाजपा सरकार हो या फिर पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार।

इस तरह की गुटबाजी को देखते हुए अब ऐसा माना जा सकता है कि सरगुजा संभाग में अब नेताओं को गुटबाजी के मामले में एक नई कहानी एवं आयाम लिखने को तैयार है।

बता दे कि अभी हाल ही में आप सभी ने देखा कि भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी के बधाई वाले बैनर पोस्टर से पूरा शहर पटा पड़ा था उसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया की छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद हासिल करने वाले राजेश अग्रवाल की लोकप्रियता घटती जा रही है जिसके वजह से शहर में उनके मंत्री बनने एवं प्रथम नगर आगमन के अवसर पर बधाई संदेश देने वाले होर्डिंग निगम के ही कर्मचारियों के द्वारा हटा दिया गया ।

फिर काफी मीडियाबाजी होने के बाद पुनः होर्डिंग लगाए गए एवं हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल के भव्य स्वागत के लिए उपस्थित हुए, कई दिग्गज नेताओं के चेहरे को देख ऐसा लगता है कि भाजपा के अंदर गुटबाजी एवं पार्टी के अंदर चल रहे भूचाल आम नागरिकों के सामने न आ जाए इस कारण आला कमान के दबाव में सभी नेताओं को शामिल होना पड़ा बावजूद आलाकमान के दबाव के बाद भी कई दिग्गज नेताओं की परछाई तक इस स्वागत कार्यक्रम में नहीं पड़ी खैर हमें क्या?

मंत्री बनने के बाद राजेश अग्रवाल ने कहा आम नागरिकों के लिए 24 घंटे करूंगा काम तो बतौर विधायक 12 घंटे भी सरगुजा की सड़कों एवं अन्य सुविधाओं में नहीं दिया गया ध्यान ? अगर विधायक महोदय द्वारा शहर के चहुंओर घटिया विनाशकारी सड़कों  पर ध्यान दिया गया रहता तो सड़कों में होने वाली दुर्घटनाओं में हुई मौत का आंकड़ा कम होता लेकिन मंत्री बनने के दौर एवं होड़ में आम नागरिकों की सुविधाओं से मुंह फेरते दिखे थे मंत्री जी?

मंत्री राजेश अग्रवाल के स्वागत में लाखों रुपए के फुल मालाओं से स्वागत एवं आम नागरिकों को धूल का गुब्बार:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा में जहां मीडियाकर्मियों को बयान देते हुए राजेश अग्रवाल आम जनता को इस भव्य स्वागत का श्रेय देते हुए आम जनता का चरण वंदन, अभिनंदन एवं प्रणाम करते हुए देवतुल्य जनता की संज्ञा दिए , वही आम जनता सरगुजा की बदहाली पर आशु बहाते हुए खराब सड़कों के कारण होने वाली मौत से मृतक के परिजनों के द्वारा ब्रह्मभोज की तैयारी कर रही है वह आम जनता इस भव्य स्वागत की प्रशंसा तो नहीं कर सकती बल्कि इस तरह के कारनामों से परिवार के सदस्यों को खोने वालों एवं खराब सड़क के कारण पैर हाथ तुड़वा के बैठे आम नागरिकों के ज़ख्म पर नमक छिड़कने का कार्य बड़ी बेरहमी से कर रहे है ।


मंत्री की स्वागत वाहन जिप्सी हिचकोले न खाए इस लिए स्वागत वाले रास्ते के गढ्ढों में भरा गया मिट्टी, ईट एवं राखड़ :-  सरगुजा की जनता को और कितने दुर्भाग्य का सामना करना पड़ेगा आम नागरिक प्रतिदिन इस बेहाल सड़क में गिर रहा गाड़ी पलट रही जनता मर रही लेकिन मजाल है कोई जनप्रतिनिधियों के द्वारा इन सड़कों के गढ्ढों को भरवा दे लेकिन मंत्री महोदय की जिप्सी वाहन हिचकौले न खाए इस लिए गढ्ढों वाली सड़क की थूक पॉलिसी करते हुए मरम्मत की संज्ञा दी है है बाकी आज स्वागत कार्यक्रम खत्म आम जनता पुनः इस गड्ढे रूपी नामी सड़क पर सफर करते हुए यमराज के संपर्क में रहेगी पता नहीं खराब सड़क के आग़ोस में आम नागरिक आ जाए और यमराज के दर्शन हो जाए ।

सरगुजा विधायक एवं मंत्री के खुद के बंगले जूझ रहे सरगुजा का चहुंओर विकास कैसे ? :- सरगुजा की आम जनता को मंत्री राजेश अग्रवाल का पुनः बड़ा प्रलोभन देते हुए मीडियाकर्मियों को दिए अपने बयान बताया कि वह अब मंत्री बन गए है सरगुजा का चहुंओर विकास होगा अब जब इन मंत्री जी के खुद के शासकीय बंगले का हाल बेहाल है कि 10 मिनट की झमाझम बारिश में इनके बंगले में चहुंओर पानी बतौर तलब की तरह लबालब भर जाता है जिसको निकालने के लिए कड़ी मशक्कत नगर निगम को करनी पड़ती है। अगर मंत्री अग्रवाल की मीडिया को दिए बयान वाली बात माने तो इनके मंत्री बनने के बाद सरगुजा का विकाश होगा मतलब मंत्रियों के भंडारण वाले सरगुजा में पूर्व में बने अन्य मंत्रियों की कोई अहमियत नहीं था जिसके वजह से सरगुजा का विकास अभी तक रुका हुआ था।

मंत्री से पहले विधायक के रूप में राजेश अग्रवाल ने सरगुजा की जनता की सुविधाओं से फेरा था मुंह ? खराब सड़क के कारण युवा ठेकेदार एवं अन्य नागरिकों की हुई मौत का कारण कौन ? :-  सूत्रों की माने तो नवनियुक्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भाजपा सरकार आते ही विष्णुदेव साय की सुशासन एवं ट्रिपल इंजन की सरकार में सरगुजा के साथ – साथ छत्तीसगढ़ का भी चहुंओर विकास किया है , मंत्री के इस बयान पर आम नागरिकों का सबसे बड़ा सवाल यह दिख रहा है कि विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल सरगुजा की खराब सड़कों पर होने वाली सैकड़ों मौतों के मामले में अपनी चुप्पी साधते हुए मौन क्यों थे एवं शहर के युवा ठेकेदार अतुल सिंह एवं अन्य मासूमों की खराब सड़क हादसे में होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन है मंत्रियों से भरे इस सरगुजा में सड़क के नाम पर मौतों का गढ़ा क्यों नहीं बनाया गया यह ज्वलंत सवाल आम नागरिकों का नवनियुक्त मंत्री राजेश अग्रवाल से भी है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य