• Mon. Mar 17th, 2025

“तीन वर्ष पुराने जघन्य हत्या काण्ड की कोरंधा पुलिस ने खोली परते आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

Mar 1, 2025



सरगुजा समय बलरामपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि तीन वर्ष पूर्व दिनांक 27.02.2022 को थाना कोरंधा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कर्राडाड में रोड़ किनारे एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में पडा मिला था। अज्ञात व्यक्तियो ने शव के 09 टुकडे कर अधजली अवस्था में आम रास्ते के किनारे फेक दिया था। शव की पहचान ग्राम भवानीपुर निवासी कमिल साय के रूप में हुई थी। प्रकरण में थाना कोरंधा में दिनांक 28.02.2022 को अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 09/2022 धारा 302,201 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मामले में विभत्स हत्या को देखते हुये पुलिस कई दृष्टिकोणो से हत्या की गुत्थी सुलझाने में प्रयासरत थी परंतु लगातार प्रयास के बाद भी पिछले 03 वर्षों से मृतक कमिल साय की हत्या की गुत्थी अनसुलझी ही थी। इसी प्रयास में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वैभव बैंकर द्वारा जिले के पुराने अनसुलझे मामलो में नवीन इलेक्ट्रानिक तकनीको का प्रयोग कर मामलो की नये सिरे से विवेचना करने हेतु प्रोत्साहित कर निर्देशित किया गया था।

जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी के मार्गदर्शन में मामले के इलेक्ट्रानिक रिकार्डों एवं गवाहो का पुनः नये सिरे से अध्ययन किया गया तथा नये मुखबीरो को तैनात किया गया।

इसी प्रयास में दिनांक 28.02.2025 को थाना कोरंधा पुलिस को पता चला कि ग्राम भवानीपुर के 03 व्यक्तियों की इस जघन्य हत्या में संलिप्तता है। जिसपर थाना कोरंधा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम भवानीपुर से घेरा बंदी कर 03 संदेहियो 1. फुलेश्वर राम, 2. नंदलाल एवं 3. राहुल उर्फ दीपकचंद को पकड़कर थाना लाकर बारिकी से घटना के बारे में पृथक-पृथक पूछताछ किया। पूछताछ पर संदेहीयों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि फुलेश्वर राम, नंदलाल एवं राहुल उर्फ दीपकचंद तीनों मित्र है।

तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में जनवरी-फरवरी माह के आस पास आरोपी आरोपी फुलेश्वर राम ने ग्राम भवानीपुर और लरिमा के बीच खेत में मटर का फसल लगाया था। लगाये गये मटर के खेत में जंगली सुअर आकर फसल को खाकर नुकसान पहुंचा रहा था। इसी बीच दिनांक 25.02.2022 को गांव भवानीपुर में अर्जुन उरांव के घर सिंदुर गुतिया कार्यक्रम था।

उसी शाम को तीनो दोस्तो ने मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने की नीयत से मटर खेत के चारो तरफ लकड़ी के खुटी गाडकर नंगा जीआई तार बिछाकर खेत के बीच से गुजरे 11 हजार वोल्ट बिजली के चालू लाईन में जीआई तार की हुकिंग कर करेंट प्रवाहित कर दिये थे और खेत से कुछ दुरी पर खाली पडे अधबने मकान में जाकर सो गये। कि रात 10-11 बजे लगभग बिजली की आग लगने की तेज आवाज सुनकर तीनो जाग गये और दौड़ते हुए जाकर देखे तो ग्राम भवानीपुर का कमिल साय की आरोपियों द्वारा लगाये गये बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। बिजली के प्रवाह के कारण कमिल साय के शव तथा कपडो में आग लग गया था। थोडी देर में जब कमिल साय के शव

तथा कपडो पर लगी आग बुझी तो आरोपियों ने 11 हजार वोल्ट बिजली लाईन से हुक को निकाला और डर कर तीनो ने मिलकर कमिल साय की लाश को वहां से दूर ले जाकर खेत के पैरा (पुआल) में लाश को छिपा दिये थे।

अगले दिन तीनो आरोपी दिनभर गांव में ही थे। रात होने पर करीब 9-10 बजे फुलेश्वर राम और नंदलाल ने घर से लोहे का गडासा और टंगिया लेकर लाश को छुपाए गये स्थान पर दोबारा गये, दीपकचंद उर्फ राहुल ने डर कर जाने से मना कर दिया।

तब फुलेश्वर राम और नंदलाल ने अपराध को छुपाने की नीयत से मृतक कमिल साय की लाश को लोहे के गडासा एवं टंगिया से टुकड़े-टुकडे में काटकर दो सफेद रंग के प्लासटिक बोरा में भरे और फुलेश्वर राम के आटो में लोड कर ग्राम नीलकंठपुर, कटिमा, कंचनटोली होते हुये ग्राम कर्राडाड के खैरिडाड के पास रोड किनारे बोरा से शव के टुकडो को निकाल कर फेक दिये।

इसके बाद ग्राम तरैनी होते हुये ग्राम त्रिपुरी के पास लावा नदी में शरीर पर लगे खुन को धोकर ग्राम गोविंदपुर, गोपीनगर होते हुये सुबह करीबन 4-5 बजे वापस ग्राम भवानीपुर आ गये। प्रकरण में थाना कोरंधा पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को तीनो आरोपी फुलेश्वर राम, नंदलाल एवं राहुल उर्फ दीपकचंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अज्ञात हत्या की गुत्थी को सुलझाने में थाना कोरंधा से थाना प्रभारी कोरंधा उप निरीक्षक विरासत कुजूर, सउनि. दशरथ कुजूर, प्र. आरक्षक निर्मल एक्का, आरक्षक अमित एक्का, श्रवण मरावी, पूर्णेश कश्यप, रंजीत टोप्पो, जितेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

<

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

तों क्या अपने चहेतों कों लाभ दिलवाने सार्वजनिक शौचालय निगल गई निगम की कांग्रेस सरकार?, जवाबदार अधिकारी नेताओं के आगे नतमस्तक ….
अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, कुल 09 प्रकरणों मे 46 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती मशरुका 6150/- रुपये किया गया जप्त
गुण्डा/निगरानी पंजी मे दर्ज बदमाशो का थाने में कराया गया परेड, अपराध से दूर रहने दी सक्त हिदायत…

अन्य