• Mon. Jan 26th, 2026

बाईक पर हेलमेट रैली निकालकर दिया गया हेलमेट पहनने और यातायात नियमों को अपनाने का संदेश..

Jan 17, 2026

धैर्य रखें, सड़क पर जल्दबाजी न करें, दुर्घटना से देर भली के सिद्धांत को अपनाए-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।
हेलमेट और सीट बेल्ट दिखावे की वस्तुएं नहीं हैं, बल्कि वे चालक और उसके परिवार की सुरक्षा करती है सुनिश्चित।
डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने 50 जरूरतमंद लोगों को किया हेलमेट वितरित।


सरगुजा समय सूरजपुर- धैर्य रखें, सड़क पर जल्दबाजी न करें, दुर्घटना से देर भली के सिद्धांत को अपनाएं, याद रखें, सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। धुंध/कोहरे के समय सावधानी से वाहन चलाए, रिफ्लेक्टर टेप वाहन में जरूर लगाए ताकि रात और कोहरे में वाहन आसानी से दिखाई दें और सड़क पर कोई हादसा न हो।

जब आप घर से निकलते है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी आपके साथ चलती है सड़क पर लापरवाही न करें, यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती का उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता लाना तथा लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाना है उक्त बाते डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को चौकी बसदेई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुंदरपुर में आयोजित यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम में कही।

कार्यक्रम में स्व. श्री मदनेश्वर शरण सिंहदेव व पीआरए ग्रुप के सहयोग से प्राप्त 50 हेलमेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया और हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर पुलिस अधिकारी, जवान व नागरिकों ने बाईक पर हेलमेट रैली निकाली।

इस दौरान डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ठाकुर ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की बातें व जानकारियों को अपने गांव-मोहल्ले और परिजनों को जरूर बताए, आपकी एक जानकारी किसी की जान बचा सकती है। सड़क पर सजगता और नियमों का पालन करना न केवल दुर्घटनाओं को कम करता है, बल्कि यह आपकी और दूसरों की जान बचाने का एकमात्र तरीका है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हेलमेट और सीट बेल्ट दिखावे की वस्तुएं नहीं हैं, बल्कि वे चालक और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और कारों में सीटबेल्ट अनिवार्य है, जो मृत्यु के जोखिम को 61 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।

वर्तमान परिदृश्य में घुंध और कोहरे के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। वाहन चालक यदि गति सीमित रखें, रिफ्लेक्टर व लाइट का सही उपयोग करें और सड़क पर गलत ढंग से वाहन खड़ा न करें, तो कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। नशा करके वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है।


इस अवसर पर एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा,चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी राजवाड़े, जनपद सदस्य राजू गुप्ता, गणपत पाटील, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, बसदेई सरपंच मनोज सिंह, ऊंचडीह सरपंच दिलीप सिंह, ग्राम सुंदरपुर व बसदेई क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य