• Sun. Sep 8th, 2024

ग्राम सोहगा में उरांव  सामाजिक पदाधिकारियों  का चुनाव संपन्न

Feb 22, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर* उरांव समाज द्वारा अपने पारंपरिक, सामाजिक, धार्मिक, न्यायिक, स्वशासन व्यवस्था (रूढ़ी प्रथा) की ग्राम इकाई  अतख़ा पड़हा सोहगा हेतु सामाजिक पदाधिकारियों का चुनाव / मनोनयन किया गया। इस कार्यक्रम हेतु विधिवत ग्राम सभा का आयोजन कर सामाजिक जिला इकाई मूली पड़हा अंबिकापुर के बेल माननीय मंगल उरांव, देवान उमेश भगत एवं सामाजिक  ब्लॉक इकाई डाड़ा पड़हा अंबिकापुर के पदाधिकारियों – बेल माननीय जगेश्वर भगत, देवान  माननीय कृष्ण पाल भगत, रकम उर्वस माननीय धनेश्वर भगत, बईगा माननीय गोविंद राम भगत इत्यादि की उपस्थिति में उरांव समाज के लोगों द्वारा पदाधिकारियों का नाम प्रस्तावित कर सर्व सहमति से चुनाव  किया गया ।


नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार से हैं-
बेल कृष्णा कुजूर, देवान दिल बंधु खलखो, रकम उर्वस रामकुमार टोप्पो, कहतो पवन साय एक्का, करटहा/ बईगा सोंहदुल टोप्पो, कोटवार  रामलाल कुजूर, पंच-  प्रियंका टोप्पो, बिंदु राम बखला, विनोद एक्का, प्रमिला निकुंज, जीवंती टोप्पो, सलाहकार- धनेश्वरी कुजूर, गोमती कुजूर, दिलु राम, देवान कुजूर, लरnग साय तिर्की, उप देवान संगीता एक्का, महिला युवा अध्यक्ष शिवानी कुजूर, पुरुष युवा अध्यक्ष पिंठी एक्का, युवा सचिव सुगंती कुजूर ।


कार्यक्रम में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया और कार्यक्रम को चंगाई सभा कह कर लोगों को बरगलाने का प्रयास किया गया । जबकि यह कार्यक्रम ईसाइयों का ना हो करके विशुद्ध रूप से उरांव समाज का था। इस ओछी हरकत को समाज के लोगों ने पर्दाफाश किया और अपने कार्य को पूर्ण किया। ऐसी मानसिकता का सभी ने भर्त्सना की।


कार्यक्रम में  सोहगा ग्राम के लोगों सहित जिला और ब्लॉक स्तर के पड़हा  पदाधिकारी, अंबिकापुर और आसपास के ग्राम  खैरबार, करजी, शिवपुर इत्यादि से सैकड़ो की संख्या में उरांव समाज के लोग सम्मिलित रहे।