सरगुजा समय अंबिकापुर – सरगुजा जिला में लगातार वर्षों से शिकायत मिल रही है कि कुछ निजी अस्पताल संचालकों द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में से आने वाले अधिकांश मरीजों के नासमझी एवं अज्ञानता का लाभ उठाते हुए आयुष्मान योजना के तहत पैकेज बुक कर इलाज के लिए अलग से कैश रकम की उगाही की जा रही है कई शिकायतों के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO पी एस मार्को के कान में जू तक नहीं रेंगता है।

जिससे यह स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि तमाम मामलों की सबसे पहली संदिग्ध कड़ी स्वयं CMHO की ही है क्योंकि लगातार शिकायत मिलने के बावजूद भी जिस शासकीय डॉक्टर पर निजी अस्पतालों को अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है पर कार्यवाही करना तो दूर उल्टा उक्त डॉक्टरों को इनका संरक्षण प्राप्त हो रहा है।

जिसका सबसे बड़ा कारण उक्त दलाली पूर्वक कार्य करने वाले डॉक्टर संदीप त्रिपाठी एवं डॉक्टर दीपक गुप्ता इन दोनों डॉक्टर के कारनामों की अगर बात की जाए तो दोनों एक से बढ़ कर एक कारनामे करने वाले है और इनके अवैध कारनामों एवं बचाव पक्ष के लिए मजबूत कड़ी स्वास्थ्य विभाग के CMHO पी एस मार्को बैठे है जिनके सामने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक JD एवं जिला कलेक्टर से लेकर सरगुजा संभागीय आयुक्त तक के आदेश निर्देश को कचरे के डिब्बे में डालने की क्षमता है, ऐसा प्रतीत होता है।

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला में नर्सिंग होम एक्ट के प्रभारी के रूप में जब डॉक्टर त्रिपाठी कार्यरत थे तब उन्होंने जम कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने धर्मपत्नी के नाम से संचालित निजी अस्पताल दयानिधि जो कि कन्या परिसर रोड़ विशुनपुर अंबिकापुर में स्थित है अनुचित लाभ पहुंचाया कई मरीजों के आयुष्मान कार्ड से भुगतान होने के बाद मरीजों को भगाने के बाद जिला अस्पताल में अपने निजी अस्पताल के बकाया पैसा के तगादा के लिए मरीजों एवं मीडियाकर्मियों से हुज्जतबाजी मरीज एवं उनके परिजनों को थाना पुलिस करने की धमकी जैसे कई मामले सामने आ चुके है परन्तु CMHO की मेहरबानी डॉक्टर संदीप त्रिपाठी पर बनी हुई है जिसका मुख्य कारण दो ही हो सकता है पहला तो CMHO के द्वारा चलाई जाने वाली ओपीडी की कोई शिकायत न करे या फिर डॉक्टर त्रिपाठी के द्वारा किए गए अवैध धन उगाही का मोटा हिस्सा CMHO को भी मिल रहा हो।

इसी कड़ी में CMHO की मेहरबानी एक और शासकीय डॉक्टर पर बनी है जिसमें डॉक्टर दीपक गुप्ता का नाम सामने आता है यह डॉक्टर अवैध कमाई में इस तरह लिप्त हुआ की महीने का लगभग 4-5 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाई कर ले रहा है इसके भी अवैध कमाई में CMHO का मोटा हिस्सा होना माना जा सकता है क्योंकि इस डॉक्टर के कारनामे ऐसे है कि विधिवत जांच करवा के मरीजों के स्वास्थ्य एवं जान से खिलवाड़ करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध करवा देना चाहिए । परन्तु ऐसा नहीं डॉक्टर दीपक गुप्ता एवं CMHO दोनों जम कर मासूम ग़रीबों को लूटने का कार्य कर रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शासकीय डॉक्टर जिसका मूल पदस्थापना उदयपुर स्वास्थ्य विभाग में है वह स्वास्थ्य मंत्री का खास होने का परिचय देते हुए सरगुजा जिला अस्पताल में अपने आप को संलग्न करवा के मंत्री का खास होने का फायदा उठाते हुए सरगुजा हमर लैब का सहायक प्रभारी बन बैठा इसके बाद इसकी अवैध उगाही वाली फितरत सामने आ जाती है उसके बाद शुरू होता है अवैध उगाहिवका खेल।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डॉक्टर दीपक गुप्ता जो कि हमर लैब का सहायक प्रभारी है एवं नर्सिंग होम में जांच टिंबका एक सदस्य भी है के द्वारा जम कर निजी अस्पतालों एवं क्लिनिकों में कार्यवाही करने का भय दिखा कर पैथोलॉजी के संचालन के लिए अपने पास आने को बाध्य करता है इस डॉक्टर के द्वारा सरगुजा जिला में लगभग 10 निजी अस्पताल एवं क्लिनी में अपने सिग्नेचर वाले रिपोर्ट फर्जी तरीके से दिलवाया जा रहा है क्योंकि डिजिटल सिग्नेचर से जारी रिपोर्ट की सत्यता एवं विश्वनीयता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है जो कि मरीजों के जान से खिलवाड़ करना ही माना जा सकता है।

इस दलाली पूर्वक कार्य करने वाले डॉक्टर का कौन सा ऐसा तंत्र या मशीन है कि ब्लड सैंपल रामानुजगंज एवं पत्थलगांव जैसे जगहों में लिया जाता है और डॉक्टर यह अंबिकापुर में बैठे बैठे डिजिटल सिग्नेचर वाला रिर्पोट जारी करवा देता है। मिली जानकारी के अनुसार इस दलाली पूर्वक कार्य करने वाले डॉक्टर दीपक गुप्ता का एक निजी अस्पताल में 40 से 50 हजार रुपए महीना बांधा दुआ है जिससे महीने का 4से5 लाख रुपए अवैध तरीके से आ जाता है ।

उसके बाद भी CMHO पी एस मार्को के द्वारा डॉक्टर त्रिपाठी एवं डॉक्टर दीपक गुप्ता के ऊपर अपना संरक्षण बनाए हुए है इस मेहरबानी का अर्थ यही हो सकता है कि इन डॉक्टरों के अवैध कमाई में CMHO का हिस्सा जोरदार है या फिर CMHO द्वारा संचालित OPD जिसके लिए शाम होते ही CMHO अपने गंतव्य को भाग खड़े होते है कि कोई शिकायत न करे।
अगर इस तरह का ही मामला हुआ तो यही कहावत चरितार्थ करता है कि चोर चोर मौसेरे भाई।

तमाम मामले में अगर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की बात की जाए तो जिला सरगुजा में अवैध तरीके से लगभग 10 जगह लैब संचालन में अपना नाम देने वाला एवं महीने का लगभग 4 से 5 लाख रुपए उगाही करने वाला डॉक्टर दीपक गुप्ता इन्हीं मंत्री महोदय के अनुशंसा पर उदयपुर मूल पदस्थापना होने का हवाला देता फिरता है।

डॉक्टर दीपक गुप्ता को जिला अस्पताल अंबिकापुर में सलग्न किया गया है एवं शासकीय हमर लैब का सहायक प्रभारी होने के साथ नर्सिंग होम टिम में भी मौजूद है जिससे अन्य निजी अस्पताल संचालकों को कार्यवाही का भय दिखा कर समस्त जांच इसके निजी लैब डॉक्टर लैब में लाने को मजबूर किया जाता है। अब इस तरह के कारनामों से डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्रिका नाम भी खराब कर रहा है। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री को इसके करतूतों के बारे में पता नहीं है और डॉक्टर दीपक गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री तक अपने पहुंच होने का भय निजी अस्पताल संचालकों एवं क्लिनिक संचालक के साथ पैथोलॉजी संचालन करने वालों को जम कर दिखा रहा है।
डॉक्टर संदीप त्रिपाठी एवं डॉक्टर दीपक गुप्ता दोनों एक दूसरे के पूरक है दोनों के कार्य करने का हिसाब एक तरह का ही है जब संदीप त्रिपाठी नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी थे तो इनके द्वारा भी अपने निजी अस्पताल दयानिधि मे मरीज भेजनें के लिए के लिए बाध्य किया जाता अगर कोई डॉ त्रिपाठी की बात मानने से मना कर देता था तो कार्यवाही करने का भय दिखाया जाता था ठीक इसी प्रकार डॉक्टर दीपक के द्वारा किया जा रहा है समस्त निजी अस्पताल संचालको एवं क्लिनिक संचालक को स्वयं के डॉक्टर लैब मे केश भेजनें बाध्य किया जाता है ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही करने का भय दिखाया जाता है।
अब देखने वाली बात यह है कि डॉक्टर संदीप त्रिपाठी एवं डॉक्टर दीपक गुप्ता के कारनामों की संज्ञान संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा एवं जिला सरगुजा नव नियुक्त कलेक्टर अजीत वसंत लेकर मामले की जांच करवा कर कार्यवाही कर पाते है या इसी तरह से इन डॉक्टरों के द्वारा मासूम मरीजों का खून के साथ आयुष्मान योजना के पैसा के साथ कैश पैसा लेते हुए मासूमों का दोहन करते रहेंगे।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z





