• Sun. Dec 22nd, 2024

लड़को की होगी पहली पसंद ….जल्द लांच होगी Royal Enfield की नई बाइक, न्यू स्टाइल और फीचर्स के साथ आएगी ये मोटरसाइकिल…

Oct 30, 2024

मुंबई  :- रॉयल एनफील्ड की बाइक भारतीय बाजार में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी काफी पॉपुलर हैं. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स अब एक और नई बाइक के साथ धमाल मचाने की तैयारी में हैं. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक बियर 650 (Bear 650) 5 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. ये बाइक इटली के मिलान शहर में EICMA मोटर शो में पेश की जाएगी. ऑटोमेकर्स ने इस बाइक की फोटो रिवील करके स्टाइल और लुक से पर्दा हटा दिया है.

रॉयल एनफील्ड Bear 650
रॉयल एनफील्ड बियर 650 का क्रेज काफी समय से लोगों के बीच बना हुआ है. करीब दो साल से लोग इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं. ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में आने जा रही है. ये बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस नई मोटरसाइकिल में इंटरसेप्टर 650 की तरह ही इंजन और चेसिस दिए जाएंगे, लेकिन सस्पेंशन और व्हील्स अलग लगे होंगे.
Bear 650 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का डिजाइन 60 के दशक की स्क्रैबलर की तरह रखा गया है. इस बाइक के फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हैं. इसके पिछले पहिए में 17-इंच के व्हील का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. बियर 650 में लगी सीट की लंबाई 830 mm है, जो कि सभी 650 cc मॉडल्स में दी गई सबसे लंबी सीट है.

रॉयल एनफील्ड की बाइक में लगा इंजन
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में लगी मोटर के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. बियर 650 में scrambler की तरह ही चौड़ा हैंडलबार दिया गया है. इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी लगा है. इस बाइक में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी लगा है.

क्या होगी Bear 650 की कीमत?
रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत के बारे में बाइक की लॉन्चिंग के वक्त ही खुलासा किया जाएगा. ये नई बाइक 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस के साथ एंट्री कर सकती है. इस बाइक को टक्कर देने वाली इस समय कोई बाइक मार्केट में नहीं है.

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z