• Sun. Sep 8th, 2024

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत अपहरण के मामले मे आरोपी कों किया गया गिरफ्तार

Apr 17, 2024

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे पिड़ित कों बरामद कर आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही।
🔷 आरोपी द्वारा पिड़ित कों किराये के रूम से जबरन स्कार्पियो वाहन मे बैठाकर मदनपुर औरंगाबाद बिहार ले जाकर बनाया गया था बंधक।

सरगुजा  :- पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर मामलो मे संदेहियो/आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कृष्ण प्रसाद गोस्वामी साकिन खड़गवा प्रतापपुर द्वारा थाना गांधीनगर आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का छोटा लड़का कौशल गोस्वामी गांधीनगर मे किराये के रूम मे रहकर ड्राइवरी का काम करता हैं, जो दिनांक 15/03/24 से अपने किराये के रूम से बिना बताये कही चला गया हैं, आसपास पता करने पर पता नही चल रहा हैं, मामले मे थाना गांधीनगर द्वारा गुम इंसान क्रमांक 32/24 कायम कर जांच मे लिया गया।

जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान कौशल गोस्वामी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों गुम इंसान दस्तायाब करने हेतु मदनपुर औरंगाबाद बिहार रवाना किया गया था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे गुम इंसान कौशल गोस्वामी कों आरोपी विश्वजीत कुमार गोस्वामी के कब्जे से बरामद किया गया, गुम इंसान दस्तायाब के पश्चात पिड़ित से मामले मे पूछताछ किये जाने पर विश्वजीत कुमार गोस्वामी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा कौशल गोस्वामी कों सुभाषनगर गांधीनगर से जबरन स्कार्पियो वाहन मे बैठाकर मदनपुर औरंगाबाद बिहार ले जाकर बंधक बनाकर रखना बताया हैं, मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा सादर का अपराध कारित किया जाने पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 180/24 धारा 365, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विश्वजीत कुमार गोस्वामी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विश्वजीत कुमार गोस्वामी उम्र 20 वर्ष साकिन आजम मदनपुर औरंगाबाद बिहार का होना बताया, जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गयाआरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह, आरक्षक बृजेश राय, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।