• Sun. Jan 25th, 2026

डीजल चोरी के मामले मे 02 अंतर्राज्यीय आरोपी कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

Jan 25, 2026


सरगुजा समय अंबिकापुर:-
:- आरोपियों द्वारा लगातार घूम घूम कर चारपाहिया वाहनों से डीजल चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम।
:- पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 05 आरोपियों को प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
:- आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन एवं 04 नग जरिकेन, पाईप किया गया जप्त।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अबोध कुमार सिंह पिता आत्मानंद सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं 40 छावनी भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग का दिनांक 11/11/25 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भिलाई के एचटीसी सोम लाजोस्टीक कंपनी का अशोक लिलैंड 3718 रजिट्रेशन क्रमांक सीजी 07 बीएस 4038 ट्रक को चलाता है कि दिनांक 09/11/25 को एसीसी प्लांट जामूल भिलाई से ट्रक में सिमेंट लोड करके जिंदल ट्रेडर्स अंबिकापुर पहुंचांने आया था।

दिनाक 10/11/25 को ट्रक अनलोड न होने से रिंग रोड़ में खडा करके सो रहा था। रात्रि करीब 3 बजे डिजल टंकी तरफ आवाज आने से साईड मिरर देखा तो 3-4 लड़के टंकी से डिजल निकाल रहे थे। चेहरा बाधे थे मना करने पर चाकू, गुलेल से मारपीट करने लगे। डिजल को बलेनो कार में लोड कर ले गये रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 860/25 धारा 309(4), 309(6), 312 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया



विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी हीरालोनी, रोहित लोनी, धुव्र लोनी, बसंत लोनी, रितेश तिवारी को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है, एवं प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम को फरार आरोपियों के सम्बन्ध मे पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम मे पुलिस टीम के सतत प्रयास से प्रकरण के आरोपी (01) देवेन्द्र लोनी पिता धनीराम लोनी उम्र 28 वर्ष, (02) शिव प्रसाद लोनी पिता अध्योध्या प्रसाद लोनी उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सिलपुर नदिया टोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर म०प्र० को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो अपने अन्य साथियों के साथ करीबन 10 वर्ष पूर्व से गाडीयो से डीजल चोरी करने का काम करना बताया गया।

एवं दिनांक 10/11/ 25 को रात्रि में अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर सफेद रंग की स्कार्पियों व बलेनो में पिछले दो-तीन महीने से लगातार सुरजपुर, अम्बिकापुर के आसपास के क्षेत्र में हाईवे पर खडी ट्रको में ड्राईवरो को भय में डालकर उनके वाहनों का डीजल निकाल कर चोरी करना स्वीकार किया गया। दिनांक 11/11/25 के रात्रि में रिंग रोड़ में एक ड्राईवर के साथ मारपीट करके सभी आरोपी मिलकर डीजल निकाले थे।

आरोपी शिव प्रसाद लोनी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दिनांक 12/01/26 को एमजी रोड अम्बिकापुर में डीजल चोरी की घटना कारित कर बेचना बताया गया है, डीजल बेचने से प्राप्त रकम को आपस में बांटकर खा पीकर खतम कर देना बताया गया है, आरोपियों से स्कार्पियो वाहन क्र.एमपी 18 जेड.जी. 2645 व 04 नग जरिकेन, पाईप जप्त किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, देवेंद्र पाठक सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य