सरगुजा समय अंबिकापुर :- घटना के विरोध में IMA और विभिन्न संगठन सड़क पर उतरे
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। IMA अंबिकापुर के नेतृत्व में स्थानीय चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, अस्पताल संचालकों, नर्सिंग स्टाफ और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने महामाया चौक से घड़ी चौक तक श्रद्धांजलि मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में उन्होंने आतंकी हमलों के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और शहीद हुए 27 निर्दोष परिवारों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मार्च के दौरान, स्वामी विवेकानंद के चरणों में दीप जलाकर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश का विरोध करते हुए IMA अंबिकापुर ने यह स्पष्ट किया कि भारत का हर नागरिक इस समय शहीद परिवारों के साथ खड़ा है और आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल कर देगा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह भी कहा कि आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाकर हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार डालने की साजिश की जा रही है, जिसे हम सभी को एकजुट होकर नकारना होगा। भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के खिलाफ उठाए गए इस कदम को हर भारतीय को मिलकर रोकना होगा।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉ फैजुल हसन फ़िरदोसी ने कहा कि मुसलमान होने के नाते मैं जनता हूं कि इस्लाम में इस प्रकार की कोई शिक्षा नहीं है कि निर्दोषों को मारा जाय । यह आतंकी मुस्लिम धर्म को मानने वाले नहीं बल्कि इस्लाम के नाम पर केवल विद्वेष फैलाने वाले है । इनको गोली मारने के बाजाय इनको तड़पा तड़पा कर सारे आम मारना चाहिए , जिससे मानवता के खिलाफ ऐसी बातों पर लगाम लगे ।

सभा को स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के सामने से संबोधित करते हुए डॉ योगेंद्र सिंह गहरवार ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने अमेरिका से विश्व बंधुत्व का जो संदेश दिया था वहीं भारत की मूल आत्मा है । उनके ब्रदर्स एंड सिस्टर्स ऑफ अमेरिका के संबोधन ने हिंदू धर्म और हिन्दू जीवनशैली को विश्व में प्रतिपादित किया ।हिंदू धर्म हमें अपराधी के नाश का आदेश देता है तो पर अपराधी के कुल को दोषी नहीं मानता ,बल्कि अच्छे लोगों को आदर सहित अपनाता भी है । जैसे श्री राम अंगद और विभीषण को अपनाया । इसलिए हिंदू जीवन पद्धति में किसी जाति या धर्म के खिलाफ विद्वेष का कोई स्थान नहीं है ।
इसलिए भावा आवेश में मुस्लिम साथियों के खिलाफ सोशल मीडिया में जिस प्रकार से अनर्गल लिखा जा रहा है वह भारत का सांस्कृतिक दर्शन नहीं है । हम अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं पर जो हमारे देशभक्त मुस्लमान भाई बहन है उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रखेंगे ।
देश एक है, एक रहेगा । आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों को मारा है वह भारत का एक और विभाजन कराने की सीमा पार की नापाक साजिश है , वह हमें कामयाब नहीं होने देना है ।
IMA अंबिकापुर ने भारतीय सरकार से यह मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं का दुबारा सामना न करना पड़े। सरकार को आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर उनकी क्रूरता का उचित दंड देना चाहिए, ताकि उनकी यह कार्यवाही पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ साजिश करने वालों के लिए एक सबक बने ।
हम सभी भारतीय एकजुट हैं और पूरी दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है।
इस आयोजन में डाक्टर फैजुल फिरदौसी,डाक्टर शागिल, डाक्टर सुधांश किरण, डॉ अर्पण सिंह चौहान, डाक्टर दिव्या ,डॉक्टर कंचन, डॉक्टर सौरभ गोयल,डाक्टर निधि गोयल, होलीक्रॉस हॉस्पिटल की डाक्टर ममता , सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी थे ।इस प्रदर्शन में लायंस क्लब और लाइन्स क्लब अंबिकापुर सरगुजा की ओर से अनुज सिंह, बृजेंद्र पाठक ,श्रीमती सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य भी थे ।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z