• Sun. Dec 22nd, 2024

 आर्म्स एक्ट के मामले मे फरार आरोपी कों गिरफ्तार करने मे पुलिस कों मिली सफलता

Dec 21, 2024

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
🔷 पूर्व मे आरोपियों द्वारा आम जगह पर तलवार लहराकर आमनागरिकों कों डरा धमकाकर कर रहा था भयभीत।
🔷 गिरफ्तार आरोपी श्याम साहू के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, आरोपी आदतन बदमाश किस्म का युवक हैं।

 सरगुजा-  पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रिजवान सिद्दीक़ी साकिन इमलीपारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 10/10/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 09/10/24 के रात अर्टिगा कार क्रमांक सीजी/15/डी एक्स/9558 मे सवार युवक चीनू पंडित, श्याम सोनी एवं अन्य युवक द्वारा अर्टिगा कार से इमलीपारा मार्ग मे आकर अर्टिगा कार कों रोक रोक कर तलवार लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मोहल्ले के लोगो कों डरा धमकाकर भयभीत कर किया जा रहा था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 702/24 धारा 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले मे कार्यवाही करते हुए पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी सुधांशु राय उर्फ़ चीनू पंडित एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे ही आरोपी सुधांशु राय उर्फ़ चीनू पंडित के निशानदेही पर 01 नग लोहे का तलवार जप्त किया गया था।

मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले मे फरार चल रहे आरोपी श्याम सोनी कों हिरासत मे लेकर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम श्याम सोनी उम्र 18 वर्ष 10 माह साकिन बरेजपारा अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी श्याम सोनी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, युवक आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं।
.
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे आरक्षक अनुग्रह तिर्की सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z