• Thu. Nov 21st, 2024

सरगुजा पुलिस अधिक्षक के नजर में पुलिस विभाग में एक मात्र काबिल अफसर बाकि के काबलियत कर शक इसी लिए एक ही अफसर के पास अनेकों प्रभार ऐसी मेहरबानी क्यों..

Oct 30, 2024

https://youtu.be/SqfM0ODLu9Y?si=0PRhshOvrce9npbz

सरगुजा समय अम्बिकापुर :- एक पुरानी कहावत हैं की जब अल्लाह मेहरबान तों —- पहलवान मतलब की सरगुजा जिले में एक मात्र काबिल अफसर तृप्ति सिंह ही हैं जिसके वजह से इनके पास अनेकों प्रभार हैं जिससे यह प्रतीत होता हैं की सरगुजा के मुखिया की मेहरबानी इन पर जम कर बरस रही हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैडम के पास प्राप्त प्रभार की अगर गिनती करवाना शुरु करें तों गिनती कम पड़ जाएगी पुरे सरगुजा संभाग में किसी भी विभाग के अधिकारी के पास इतने सारे प्रभार नहीं होंगे जीतने पुलिस विभाग के प्रभार इन मैडम के पास हैं अब इसकी क्या वजह हैं यह समझ से परे हैं.

एक बाईक पे चार सवारी यातायात प्रभारी के कार्यशैली पर भारी

खैर यह पहला मामला नहीं हैं जब पुलिस लाईन निरीक्षक का दिल यातायात थाना प्रभारी वाले कुर्सी में आ जाए इन मैडम से पहले भी जयराम चेरमाको का भी मोह इस कुर्सी से काफ़ी था जिसकों बचाने के लिए उन्होंने अनेकों प्रयास किये और बड़ी मुश्किल से यातायात प्रभारी की कुर्सी से बिना मन का बिछड़ना हो गया.

उसी क्रम में पुलिस लाईन निरीक्षक तृप्ति सिंह का भी मोह यातायात प्रभारी के कुर्सी पर हो गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मैडम के पास पर्याप्त पर्याप्त प्रभार हैं जिसमे महत्वपूर्ण प्रभार रक्षित केंद्र निरीक्षक, पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प प्रभारी, यातायात प्रभारी, जैसे महत्वपूर्ण प्रभार इन मैडम के पास हैं जबकि इन सभी प्रभारों में इनकी कार्यशैली अत्यंत चिंताजनक हैं।

आम नागरिकों के लिए सड़क पर वाहन लें जाना माना और प्राइवेट नंबर गाड़ी छत्तीसगढ़ शासन लिखिए और धनतेरस के भारी भीड़ में घुस जाइये इन पर किसकी मेरबानी

इन मैडम के यातायात प्रभारी बनने के साथ ही छोटे- छोटे व्यापारियों चाट, चिल्ला, फुलकी बेचने वालों कों यातायात व्यवस्था के नाम पर चमकाते देखा गया परन्तु उसी क्रम में बिना परमिशन के नो इंट्री के समय में शहर के बड़े -बड़े व्यापारियों के बड़े- बड़े ट्रक लागातार शहर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं और बे हिसाब जाम लगवा रहे हैं उन बड़े व्यापारियों पर इन मैडम की मेहरबानी क्यों, क्यों इनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही और मासूम जनता कों घटिया ट्रैफिक व्यवस्था में धकेला जा रहा।

छोटे छोटे दुकानदारों पर मैडम की हुकूमत चलती हुई

शहर में यातायात प्रभारी मैडम के आते ही यातायात व्यवस्था ध्वस्त दिखती नजर आ रही हैं जिसका खामियाजा आम नागरिक भुगत रहा हैं और प्रभारी व्यापारियों के नो इंट्री में घुसने वाले ट्रक पर मेहरबानी बरसा रही हैं इनके आने से शहर में लागातार यातायात व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही हैं पहले शहर के अंदर जाम लगा करता था पर अब आप घंटो – घंटो तक शहर के रिंग रोड़ से लेकर अन्य सड़क जैसे एम जी रोड़, रामानुजगंज रोड़, बिलासपुर रोड़, रायगढ़ रोड़ इन तमाम सड़को पर जाम के कारण आप परेशान होते रह जायेंगे परन्तु मैडम आपको कही नहीं दिखेंगीं विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैडम दो जगह जरूर नजर आ जाती हैं एक छोटे – छोटे गरीब व्यापारी कों धमकाते हुए दूसरा रायगढ़ रोड़ से इनको काफ़ी लगाव हैं ना जाने सुबह से ही उस सड़क पर इनके प्रभार वाले थाना की गाड़ी वहां क्यों खड़ी रहती हैं।

शहर के अंदर से लेकर शहर के बाहर की सड़को तक बदहाल यातायात व्यवस्था मैडम नहीं सम्हाल पा रही प्रभार आम नागरिक हो रहे हलाकान

इन तमाम मामलों में सरगुजा पुलिस अधिक्षक कों अत्यंत महत्वपूर्णता के साथ संज्ञान लेना चाहिए पुलिस लाईन में ही कई काबिल अफसर होंगे जिनके द्वारा इन तमाम प्रभारों कों बहुत ही बढ़िया रूप से संचालित किया जा सकता हैं।

हर सड़क पर लग रहे घंटो तक जाम परन्तु मैडम का मलाईदार कुर्सी से नहीं हो रहा मोह भंग

शहर में अधिकांश यातायात प्रभारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी कों एक साथ टीम के साथ फ्लैग मार्च करते देखा गया हैं जिसमे अधिकांश समझाईस और चेतावनी छोटे छोटे व्यापारियों कों देते देखा गया हैं शहर में बेलगाम तरीके से नो इंट्री में गाड़ी घुस रही हैं फिर बालू गिट्टी ईटा फल  हार्डवेयर लकड़ी सभी के गाड़िया बड़े आराम से शहर में घुस जाती हैं और यातायात व्यवस्था की धज्जियाँ तरीके से उड़ाई जाती हैं जहाँ एक तरफ सरगुजा की जनता खराब सड़क से परेशान हैं वहीं एक तरह इन मैडम की घटिया कार्यशैली की वजह से घंटो तक लगने वाली जाम से परेशान हैं।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z