• Thu. May 8th, 2025

23500 रूपए एवं पासबुक लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार…

May 7, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर :-
:- आरोपी के कब्जे से लूट की रकम 600 रुपये नगद एवं घटना कारित करने वाले वाहन का आर. सी. बुक किया गया जप्त।
:- मामले मे पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे शामिल आरोपी को किया गया था गिरफ्तार।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया ललिता गुप्ता साकिन खड़ादोरना थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 20/03/25 के लगभग 11.30 बजे प्रार्थीया अपने जानपहचान के व्यक्ति के साथ मोटर सायकल में बैठकर पैसा निकालने जिला सहकारी बैंक सीतापुर आयी थी।

पैसा निकालकर वापस मोटर सायकल में बैठकर घर जा रही थी, कि ग्राम सोनतराई के पास प्रार्थीया के पीछे मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति मुंह चेहरा मै गमछा बांधे थे जो प्रार्थीया को गाडी से खिंचकर निचे गिरा दिए और प्रार्थीया के पास रखा 23000 रुपये व पासबुक को लूटकर भाग गए, मामले मे प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 124/24 धारा 309(4) बी. एन. एस. का अपराध पंजबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था, पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे शामिल आरोपी मंटू नट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, एवं मामले मे अन्य शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के अन्य शामिल आरोपी शिवम् नट का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश आरोपी शिवम् नट को गिरफ्तार कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *शिवम् नट आत्माज किशोर नट उम्र 26 वर्ष साकिन दीवानपुर नटपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से नगद लूटपाट की रकम 600 रुपये नगद जप्त किया गया है, शेष रकम को बटवारा पश्चात खर्च कर देना बताया गया है एवं घटना कारित करने वाले वाहन का आर. सी. बुक जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा प्रार्थीया से लूटा गया पासबुक को जलाकर नष्ट कर देना बताया गया है एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन को शहडोल मध्यप्रदेश निवासी अपने जीजा संजय कंजर को देंना बताया है, जिसे सीधी जेल मे निरुद्ध होना बताया गया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बयान की तस्दीक की जा रही है, घटना कारित करने वाले वाहन को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाना शेष है, जिसका पता तलाश किया जा रहा है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण मे धारा 238(बी) बी.एन.एस. जोड़कर आरोपी को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक धन्यकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता, गंगा प्रसाद नेताम, सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z