• Thu. Dec 26th, 2024

20 वर्ष पूर्व मृत भू स्वामी के जगह फर्जी व्यक्ति कों भू स्वामी बना करवा लिया फर्जी रजिस्ट्री दो – दो कलेक्टर का हो गया तबादला लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं…..

Dec 25, 2024

सरगुजा समय बलरामपुर – रामानुजगंज :- जहाँ एक ओर सरगुजा जिला में वर्तमान कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान के द्वारा सैकड़ो फर्जीवाड़े वाले भूमियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा हैं जिससे सरगुजा में भू माफियाओं की हवाईया गुल हैं ठीक सरगुजा जिले के पडोसी जिले में यहाँ से उल्टा मामला दिख रहा हैं बलरामपुर जिले में भू माफियाओं पर नकेल कसने के मामले में दो – दो तत्कालीन कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं जिला बलरामपुर तत्कालीन कलेक्टर आर. एक्का असफल होते नजर आए इनके कार्यकाल में कार्यवाही और जाँच की बात कहते हुए भू माफियाओं पर बड़ी मेहरबानी बरसाई गई?.

जैसा की आप सभी कों स्वयं भी यह ज्ञात हैं की छत्तीसगढ़ में लागातार जमीन दलालों की एक बड़ी फौज बरसाती मेंढक की भांति उत्पन्न हो रही हैं इन भू माफियाओं के कारनामों की अगर बात करें तों यह भू माफिया कुछ भी कर के जमीन की खरीदी बिक्री बड़े आराम से कर डालते हैं फिर चाहे भू स्वामी जिन्दा हो या मृत मृत भू स्वामी कों भी कागज में जिन्दा करा कर जमीन की रजिस्ट्री बड़े आराम से करा लेते हैं ऐसा कई आपराधिक मामला बलरामपुर जिला में भी देखने को मिल रहा है.

इन भू माफियाओं एवं आपराधिक कृत्य में शामिल दलालों के ऊपर अक्सर देखा गया हैं की जिला के मुखिया एवं सफेदपोस आकाओं का बहुत तगड़ा संरक्षण होना माना जा सकता हैं? जिसके कारण इन दलालों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती फिर चाहे शासन सत्ता किसी भी दल के पास क्यों ना हो भू माफियाओं के सफेदपोस रसूखदारों एवं सफेदपोस रसूखदारों का भू माफियाओं से इतना तगड़ा सम्बन्ध देखने को मिल रहा है की शहर की आम जनता अब अधिकांश भू माफियाओं एवं नेता – मंत्री जिनके संरक्षण में जमीन दलाल पनप रहे हैं उन नेता मंत्रीयों को भी जमीन दलाल एवं भू माफिया कहने से नहीं कतरा रही.

बता दें की इस पुरे मामले में तत्कालीन कलेक्टर जिला बलरामपुर विजय दयाराम के. के पास अख़बार में प्रकाशित खबर एवं लिखित शिकायत दर्जनों आवेदकों के माध्यम से किया गया था जिसमे वर्षो तक जाँच करवाने एवं जाँच टीम गठन करने को लेकर कई महीनों तक मामला कछुए की चाल की तरह रेंगता रहा उसके बाद तत्कालीन कलेक्टर ने उक्त मामले के जाँच के लिए एक जाँच टीम का गठन कर दिया उसके पश्चात गठित जाँच टीम के जाँच रिपोर्ट आने के नाम पर उक्त मृतक के भूमि को फर्जी तरीके से विक्री करने एवं आपराधिक सडयंत्र कारित कर मृत भू स्वामी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को प्रस्तुत कर एक उक्त भूमि का फर्जी भू स्वामी के माध्यम से विक्रय करने की बात तत्कालीन कलेक्टर के जाँच में आई थी परन्तु जाँच प्रतिवेदन किसके दबाव एवं कीस कारण सार्वजनिक नहीं किया गया यह विचारणीय बात हैं.

जिला बलरामपुर तत्कालीन कलेक्टर विजय दयाराम के. का तबादला होने के बाद जिला बलरामपुर कलेक्टर के रूप में आर. एक्का कों जिला का कमान मिला उसके बाद भी उक्त बड़े फर्जीवाडा एवं आपराधिक तरीके से किये गए जमीन रजिस्ट्री में कार्यवाही करने की हिमाकत ये भी नहीं कर पाए एवं अभी तक वह पूरा मामला ठंडे बस्ते में धूल खाते पड़ा हैं. अब देखने वाली बात यह हैं की दो- दो कलेक्टर के तबादला होने के बाद वर्तमान में जिला बलरामपुर में नव पदस्थ कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा उक्त मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।

जाने क्या हैं पूरा मामला :- पूर्व मे लगे खबर मे हमने बताया था की रामानुजगंज जिला बलरामपुर मे जमीन खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर का रजिस्ट्री भू माफियाओ द्वारा फर्जी एवं आपराधिक तरीके से करवा लिया गया जबकि उक्त भूमि के स्वामी का लगभग 20 से 22 वर्षो पहले निधन हो चूका है उसके बाद भी मृतक के नाम वाली जमीन भू माफियाओ के द्वारा आपराधिक तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया गया।

जानकारी के किये बता दें की रामानुजगंज मे स्थित करोड़ों की जमीन खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर को फर्जी व्यक्ति को भू स्वामी गहनी आत्मज दुक्की बना कर बेच डाला, जबकि उक्त भू स्वामी जो सच में उस भूमी का स्वामी हैं उसकी मृत्यु लगभग 20-22 वर्ष पूर्व में हूँ हो चूका हैं। जिस जमीन की बिक्री दलालों द्वारा बड़े आसानी से कर दी गई उसमे पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मौन रहते हुए हाथ में हाथ धरे रहकर तमाशा देखने वाली क्रिया समझ से परे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस करोड़ों रूपए वाली जमीन खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर का भू स्वामी है ही नहीं उसकी मृत्यु होने की बात भी सामने आ रही है उस भू स्वामी गहनी आत्मज दुक्की के जगह पर इन जमीन दलालों के द्वारा फर्जी व्यक्ति को गहनी आत्मज दुक्की बना कर रजिस्ट्री करवा डाला मतलब ओरिजनल भू स्वामी गहनी आत्मज दुक्की के मौत का जिम्मेदार कौन है यह भी जाँच का विषय है.

जैसा की हमने पहले के खबर में यह सवाल किया था की फर्जी रूप से गहनी आत्मज दुक्की जिस व्यक्ति को बनाया गया उसके पीछे किन -किन लोगों का हाथ है किसने उसका आधार कार्ड, पैनकार्ड, निवास इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करवाया यह एक गंभीर रूप से जाँच का विषय है यही सवाल आज एक साल बाद भी है किसके साजिस से यह बड़ा आपराधिक कारनामा किया गया.

लेकिन पुलिस ने सिर्फ उक्त व्यक्ति जो की मात्र 10000.00 दस हजार रूपए मिलने के लालच मे गहनी बनने को तैयार होगा उसे जेल भेज पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ कर पाक साफ बनने का दिखावा कर रही है जबकि पुलिस को भी मालूम है की इस आपराधिक सडयंत्र मे बड़े- बड़े जमीन दलाल एवं भू माफियाओ एवं सफेदपोस का हाथ है लेकिन इन दबंगो पर कार्यवाही करने की हिमाकत सम्बंधित विभाग नहीं कर पा रहा यह विभाग के लिए बड़ा ही शर्मिंदगी की बात है।

भू माफियाओं पर पटवारी की मेहरबानी एवं दलाली स्पष्ट रूप से देखने कों मिल जाएगी इस तरह से पटवारी की मेहरबानी भूमी दलालों पर संदेहास्पद?

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की रामानुजगंज हल्का नंबर 35 के पटवारी अपनी नौकरी कम भू माफियाओ की दलाली ज्यादा कर कर रहे है जिस जमीन का खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर का फर्जी तरीके एवं आपराधिक तरीके से रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया था वह एक बहुत बड़ा आपराधिक सडयंत्रकारी मामला है जिसमे पटवारी की बहुत बड़ी सहभागिता भी मानी जा सकती है परन्तु जब बड़े एवं आला अफसरों की ही कलम जाम होने लगे तो भू माफियाओं के लिए दलाली पूर्वक कार्य करने वाले पटवारी की तो बल्ले – बल्ले हो ही जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सम्बंधित पटवारी शैलेश मेहता ने जिस हिसाब से उक्त करोड़ों रूपए के जमीन खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर की रजिस्ट्री करवाने मे दलालों के हित मे कड़ी मेहनत एवं पूर्व ईमानदारी से काम करते हुए जी जान एक कर दिया उससे यह साफ है की इस बड़े शासकीय भूमि जो की करोड़ों रूपए के लागत की भूमि है उसका वारा न्यारा हल्का नंबर मे अपने पदभार ग्रहण करने के मात्र 04 महीने मे कर डाला था अब इसके लिए इतनी क्या हड़बड़ी थी यह तो पटवारी ही समझें।

जिस हिसाब से पटवारी के कारनामें देखने कों मिल रहा हैं उससे उक्तपटवारी, पटवारी कम भू माफियाओ का दलाल ज्यादा लगता हैं क्योंकि जिसके पास स्थल जाँच करने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी था वह पटवारी स्थल जाँच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपने जमीन दलाल आकाओं को ख़ुश कर डाला क्योंकि अगर ईमानदारी से स्थल जाँच की जाती तो उक्त भूमि खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर मे लगभग 30-35 घर जो की कई वर्षो पूर्व मे बना हुआ है वह पटवारी को दिख तो जरूर जाता परंतु ऐसा हुआ नहीं क्योंकि पटवारी के आँख के आगे भूमी दलालों से प्राप्त मोटे – मोटे नोटों की गड्डी का परत छाया होना माना जा सकता हैं ?


दलाली पूर्वक कार्य करने वाले पटवारी का भू माफियाओ के चरणवंदन करने का उदाहरण इस बात से लगाया जा सकता है की जिस जमीन खसरा क्रमांक 4/11 रामानुजगंज 1.0920 हेक्टेयर का फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवया गया उक्त भूमि के भू स्वामी की मृत्यु लगभग 20-22 वर्ष पूर्व में ही हो चुकी थी उसके बाद फर्जी व्यक्ति को भू स्वामी बना कर रजिस्ट्री करवाने के लिए स्थल जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर कर दिया गया.

अब देखने वाली बात यह हैं की जिले में हुए इस बड़े फर्जीवाड़ा जिसमे कई दिग्गज दिग्गज दलालों एवं भू माफियाओं का हाथ एवं संरक्षण हैं जिसमे कार्यवाही करने की हिमाकत पूर्व में पदस्थ दो दो कलेक्टर नहीं कर पाए तों क्या वर्तमान में जिला बलरामपुर कलेक्टर के पद में नव पदस्थ कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा इस बड़े रूप से आपराधिक एवं भूमी के फर्जीवाड़े की जाँच करवा कर अपराधियों पर कार्यवाही करके एक मिसाल कायम करते हैं की यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में रहते हुए धूल फाकते रहेगा और भू माफिया एवं दलालों का बोल बाला ऐसे ही जिले में चलता रहेगा।

विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपकी जानकारी के लिए बता दें की कैसे उक्त पटवारी भू माफियाओं का चरणवनंदन करते हुए कैसे धन कुबेर बनता गया कैसे पटवारी के बाद अब प्रमोशन की तैयारी चल रही हैं यह सब आपराधिक सडयंत्रकारी भू माफियाओं की दलाली करके उगाही किये गए अवैध रकम की ही देन हैं? ।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z