• Tue. Jul 22nd, 2025

मोटरसायकल चोरी के 05 मामलो का खुलासा, 01 बालिग़ एवं 05 विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Jul 22, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर:-

:- बालिग़ आरोपी समेत विधि से संघर्षरत बालकों के कब्जे से चोरी किया गया 04 नग मोटरसायकल कुल कीमती लगभग 2.5 लाख रुपये किया गया बरामद।
:- चोरी सम्बन्धी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।
:- थाना मणीपुर, थाना दरिमा, थाना गांधीनगर, थाना कोतवाली अंतर्गत कुल 05 मोटरसायकल चोरी के मामलो का हुआ खुलासा।
:- थाना गांधीनगर के प्रकरण मे बालिग़ आरोपी समेत विधि से संघर्षरत के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया जप्त।

थाना कोतवाली अंतर्गत दर्ज मामला एवं कार्यवाही :-

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मो. मेराजुददीन साकिन मोमिनपुरा वार्ड नम्बर 40 अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर  द्वारा दिनांक 12/07/25 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/07/25 के शाम कों प्रार्थी अपने मोटर सायकल R15 कमांक सीजी/15/डीएक्स/2778 को अपने घर के बाहर आंगन में खड़ी कर काम करने चला गया था। और काम से आने के बाद खा पीकर सो गया अगले दिन सुबह काम पर जाने के लिए अपने खडी किए हुए मोटर सायकल के पास जाकर देखा तो इसका मोटर खडी किए हुए स्थान पर नहीं था जिसका आसपास पतातलाश किया कोई पता नहीं चला।

इसके मोटर सायकल R15 कमांक सीजी/15/डीएक्स/2778 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 463/25 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, कि दिनांक 19/07/25 को मुखबीर सूचना पर चोरी हुए मोटर सायकल को विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक द्वारा उपयोग करना पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा *विधि से संघर्षरत बालक* से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर उक्त दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया जो विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से चोरी हुआ मोटर सायकल बरामद कर विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर प्रकरण मे शामिल *02 अन्य विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों* कों तलब कर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को मोटरसायकल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किए। विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय आरक्षक अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, नितिन सिन्हा सक्रिय रहे ।

थाना गांधीनगर अंतर्गत दर्ज मामला एवं कार्यवाही:-

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयप्रकाश सोनवानी साकिन नर्मदापारा अम्बेडकर नगर थाना कमलेश्वरपुर का दिनांक 21/07/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 19/07/25 कों प्रार्थी अपने अपने मोटरसायकल टीवीएस अपाचे 160 क्रमांक सीजी/15/ ई बी/6433 से अपने भाई रामा सोनवानी के किराये के रूम मे खड़ा कर अपने दोस्त पृथ्वी के किराये के रूम के सोने चला गया, सुबह उठकर देखा तों रूम का दरवाजा खुला हुआ था और रूम के अंदर रखा मोटरसायकल अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 411/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले मे चोरी किया गया मोटरसायकल एवं मामले के संदेहियो का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी  सूर्यकान्त राजवाड़े आत्मज रुपसाय राजवाड़े उम्र 18 वर्ष साकिन भुनेश्वरपुर चिखलापारा थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर एवं अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालको कों पकड़कर पूछताछ किया जो आरोपी समेत विधि से संघर्षरत बालको द्वारा शहर एवं आस पास के छेत्रो से लगातार मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

आरोपी समेत विधि से संघर्षरत बालको द्वारा थाना गांधीनगर के शिवधारी कॉलोनी से प्रार्थी का अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/ ई बी/6433 एवं थाना मणीपुर जिला अस्पताल से एनएस 160 क्रमांक सीजी/14/एमएस/6652 एवं माह जून मे टीवींएस अपाचे क्रमांक क्रमांक सीजी/16/ईआर/6491 एवं थाना दरिमा से यामाहा मोटरसायकल सीजी/15/ई/8861 की चोरी करना स्वीकार किये है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी समेत विधि से संघर्षरत बालको के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोटरसायकल एवं चोरी किया गया 01 नग मोटरसायकल जप्त किया गया है, 02 नग मोटरसायकल सूरजपुर कोतवाली थाना मे जप्त किया गया है, 01 नग मोटरसायकल मामले मे जप्त किया जाना शेष है, आरोपी समेत विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष एवं विधि से संघर्षरत बालको कों माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल दुबे, आरक्षक रमन मंडल, घनश्याम देवांगन, राहुलसिंह, बृजेश राय, धीरज सिंह, अतुल शर्मा, थाना मणिपुर से आरक्षक उमाशंकर साहू सक्रिय रहे।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य