• Sun. Sep 8th, 2024

मवेशियों कों बुचड़खाना ले जाते 04 आरोपी गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन बरामद

Apr 22, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास “* के तहत आरोपियों की धरपकड़ जारी हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गणेश यादव साकिन ललैया कमलेश्वरपुर द्वारा थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 20/04/24 को कुछ व्यक्ति एक पीकप वाहन मे 04 नग मवेशी कों क्रूरतापूर्वक बांधकर वध करने हेतु बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं।

⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन कों पकड़कर आरोपियों से पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)दिनेश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष साकिन गोढ़ी खुर्द थाना कापू जिला रायगढ़ (02) टिकेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन अलोला थाना कापू जिला रायगढ़ (03) पृथ्वीपाल उम्र 22 वर्ष साकिन अलोला थाना कापू जिला रायगढ़ (04) मंजीत दास उम्र 35 वर्ष साकिन विजयनगर थाना कापू जिला रायगढ़ का होना बताये जो आरोपियों के कब्जे से पीकप वाहन मे बांधे हुए 04 नग मवेशी मौक़े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कमलेश्वरपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11,  छत्तीसगढ़ क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक अमित टोप्पो, अर्जुन पैकरा, सूरज राठिया शामिल रहे।