• Sun. Sep 8th, 2024

पुरानी जमीन विवाद कों लेकर, हत्या के प्रयास के मामले मे 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार..

May 23, 2024

थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाठी किया गया जप्त।
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही*।

आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामसाय साकिन ललाती उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 17/04/24 कों रात कों गाँव का सहस राम आया और एतवार साय के घर चलने के लिए बोला, तब प्रार्थी और सहस राम एतवार साय के घर पहुचे तभी पुरानी जमीन विवाद कों लेकर सहस राम प्रार्थी कों पकड़ लिया और एतवार साय प्रार्थी कों लाठी से मारा,  जिससे प्रार्थी मौक़े पर बेहोश होकर गिर गया, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 88/24 धारा 294, 506, 323, 34, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरिक्षण कर मामले के आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा पूछताछ मे अपना नाम (01) सहस राम उम्र 32 वर्ष साकिन (02) एतवार साय उम्र 30 वर्ष साकिन ललाती पंडोपारा थाना उदयपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लाठी जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक सरजू राजवाड़े, देवनारायण, आरक्षक सुरेन्द्र बारी, विवेक सिंह, दिनेश सिंह, शामिल रहे।