• Sun. Sep 8th, 2024

तहत् मादक पदार्थां के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही,अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Mar 31, 2024

  सरगुजा समय अंबिकापुर

⏭️ *आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त*। 

⏭️ *महुआपारा चर्च के पास नशीली इंजेक्शन के बिक्री के लिए कर रहे थे ग्राहकों का इंतजार*।

⏭️ *मुखबीरी सूचना के जरिये की गई कार्यवाही*।

⏭️ *आरोपियों के कब्जे से जप्त*
*Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250* *नग कीमती 6825/- रूपये*।
*Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285  नग कीमती 6574/- रूपये*।

⏭️ *थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही*।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् जिले में लगातार मादक पदार्थों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से खासकर युवा वर्गों को नशीली पदार्थां के सेवन से दूर रखा जा सकेगा। इसी क्रम में थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया है। 

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 30/03/2024 को प्रार्थी निरीक्षक अश्वनी सिंह थाना प्रभारी गांधीनगर को शाम 05 बजे करीब जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ, कि थाना गांधीनगर क्षेत्रान्तर्गंत महुआपारा चर्च के पास गौरव पाण्डेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा अपने पास रखे बैग और झोला में भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर विधिवत् रूप से कार्यवाही उपरांत हमराह स्टॉफ व गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार वहां मौजुद संदेहियों को घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम गौरव पाण्डेय, राहुल साहू व अनुज केरकेट्टा होना बताये। विधिवत् रूप से कार्यवाही कर तीनों की तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से पिट्ठू बैग और झोला में कुल Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग कीमती 6825/-रूपये एवं । Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग कीमती 6574/- रूपये होना पाया गया। उक्त संदेहियों से गवाहों के समक्ष नोटिस जारी कर इंजेक्शन रखने के संबध्ां में वैध दस्तावेज चाहा गया, जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। विस्तृत पूछताछ पर उक्त इंजेक्शन को गढ़वा निवासी अंकित जायसवाल के द्वारा लाकर देना बताये। जिनके कब्जे से Talgesic Buprenorphine Injection 2ml – 250 नग एवं । Avil Pheniramine Maleate Injection 10ml – 285 नग जप्त किया गया, और आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही/गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

मामले में गिरफ्तारी आरोपीगण –
(01) गौरव पाण्डेय, उम्र 25 वर्ष, निवासी गांधीनगर बाजार के पास, अम्बिकापुर थाना गांधीनगर, सरगुजा छ.ग.।
(02) राहूल साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी गनई थाना पटना, जिला कोरिया, हा.मु. राशि कॉलोनी, साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर, अम्बिकापुर, जिला सरगुजा छ.ग.।
(03) अनुज केरकेट्टा, उम्र 27 वर्ष, निवासी सुनील आटा चक्की के सामने महुआपारा, अम्बिकापुर थाना गांधीनगर जिला सरगुजा छ.ग.।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना गांधीनगर से आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक ऋषभ सिंह, सायबर सेल से आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक जितेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।