अम्बिकापुरबलरामपुरसूरजपुर

एम्बुलेंस दुर्घटना के मामले मे घायलों कों रेस्क्यू कर आपातकालीन सुविधा प्रदान करने वाली पुलिस टीम कों किया गया पुरुस्कृत

Views: 100

Share this article

🔷 आपातकालीन सेवा डायल 112 मे उत्कृष्ट कार्य कर सराहनीय सेवा प्रदान करने वाले आरक्षक एवं वाहन चालक कों नगद ईनाम एवं प्रशस्ती पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित।
🔷 सड़क दुर्घटना होने पश्चात एम्बुलेंस मे फसे घायलों कों त्वरित चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया गया था प्रदान।
🔷 डायल 112 की सेवाओं कों प्रभावी रूप से जन जन तक पहुंचाने लगातार पुलिस टीम कों किया जा रहा प्रोत्साहित।

सरगुजा :-  पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिले मे आमनागरिकों कों त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु डायल 112 वाहन का सुचारु रूप से संचालन किया गया जा रहा हैं,डायल 112 आपातकालीन वाहन मे ड्यूटी मे तैनात पुलिस टीम कों किसी भी मामले की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से घटनास्थल पहुंचकर पीड़ितों कों सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम मे दिनांक 17/01/24 कों प्रातः 3:00 बजे थाना कोतवाली छेत्र अंतर्गत संचालित आपातकालीन वाहन डायल 112 अम्बिकापुर शेर 01 कों जरिये सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल है, इवेंट की सूचना पर स्थानीय डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा रोड एक्सीडेंट की सूचना ड्यूटी मे तैनात आरक्षक क्रमांक 294 निर्मल खलखो एवं वाहन चालक संजय दास कों दी गई, डायल 112 मे कर्तव्यस्थ आरक्षक एवं चालक द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही कर दिए गए इवेंट मे रवाना होकर डायल 112 पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल बिलासपुर चौक पहुंची जहा डायल 112 टीम को मौक़े पर ज्ञात हुआ कि जिला अस्पताल अंबिकापुर से मरीज एवं उनके परिजनों कों ईलाज हेतु रायपुर ले जा रही एम्बुलेंस का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया हैं, जिससे एम्बुलेंस सड़क किनारे पलट गई और जिसमें मरीज व उसके परिजन घायल अवस्था में क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे हुए है, डायल 112 ड्यूटी मे तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास द्वारा दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर अन्दर घुसकर, एम्बुलेंस के पीछे का गेट खोलकर उसमें फंसे मरीज व परिजनों को बाहर निकाला गया, साथ ही पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना कर आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया गया, इस प्रकार डायल 112 टीम द्वारा घायलों को समय पर आपातकालीन सेवा प्रदान कर सराहनीय कार्य किया गया।

ड्यूटी मे तैनात आरक्षक एवं वाहन चालक की शीघ्रतम कार्यवाही से सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों कों समय परआपतकालीन सेवा की सहायता प्रदान कर तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्राप्त प्रदान कराई गई हैं, उपरोक्त मामले मे डायल 112 ड्यूटी मे तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास कों सराहनीय सेवा के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नगद ईनाम एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कर्मचारियों कों भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर आमनागरिकों कों बेहतर सुविधा प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए गए।

शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने के मामले मे आरोपी कों किया गया गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : पलक झपकते ही मोटरसाइकिल करते थे पार…जानिए कैसे वारदात को देते थे अंजाम..!!

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like