अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

अवैध महुआ शराब के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही 02 प्रकरणों मे 21 लीटर अवैध शराब जप्त

Views: 666

Share this article

सरगुजा समय अंबिकापुर

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर 02 आरोपियों के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही*।


आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2100/- किया गया बरामद*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय करने के मामले मे लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी तारतम्य मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम सपना झगराहीपारा निवासी देवमुनिया राजवाड़े एवं महुआपारा निवासी भारती टोप्पो अपने मकान मे हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए झगराहीपारा सपना निवासी देवमुनिया राजवाड़े पति रामबिलास राजवाड़े उम्र 54 वर्ष थाना गांधीनगर के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब एवं ग्राम महुआपारा निवासी भारती टोप्पो पति अजय टोप्पो उम्र 45 वर्ष साकिन थाना गांधीनगर के कब्जे से कुल 06 लीटर अवैध महुआ शराब कुल जप्त महुआ शराब 21 लीटर कुल किमती लगभग 2100 रुपये आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।

⏩ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी.सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं.

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक इजहार अहमद, अजय मिश्रा, पवन यादव शामिल रहे।

साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए दो बड़े फैसले
अमृतकाल का बजट: 65 नहीं 200 बच्चों को फ्री UPSC की कोचिंग देगी सरकार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like