अम्बिकापुरछत्तीसगढ़बलरामपुरसूरजपुर

खड़ी गाड़ी से मोबाइल चोरी के मामले मे पुलिस ने आरोपी कों किया गिरफ्तार

Views: 433

Share this article

  सरगुजा समय अंबिकापुर
🔷 *थाना गांधीनगर एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुआ 02 नग मोबाइल  फ़ोन किया गया बरामद*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत संदिग्धो/आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रवि सोनकर उम्र 29 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 16/04/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी ड्राइवरी का कार्य करता हैं कि घटना दिनांक 17/03/24 कों प्रार्थी मनेन्द्रगढ़ रोड राजमोहनी भवन के पास किराये की इन्नोवा क्रीस्टा कों धुलवाकर खड़ा किया था उपरोक्त वाहन मे प्रार्थी का 02 नग रियलमी एवं ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन रखा हुआ था, और प्रार्थी चालक कुछ देर के लिए गाड़ी मे ही सोया हुआ था, बाद मे उठकर देखा तो प्रार्थी का दोनों मोबाइल गाड़ी मे नही था, जो इसी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 218/24 धारा 379 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम पुष्पेंद्र गिरी उर्फ़ पुष्पेंद्र सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन भरतपुर जिला अस्पताल के पास थाना भरतपुर जिला भरतपुर राजस्थान हाल मुकाम हाल मुकाम घुटरापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुआ 02 नग मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक अनुज जायसवाल मनीष सिंह, अतुल सिंह शामिल रहे।

आपराधिक विश्वासघात के मामले मे अंतराजीय शातिर चोर कों मणीपुर इम्फाल से पकड़ने मे मिली सफलता
बदमाशों के हौसले बुलंद, बीच सड़क पर गाड़ी खड़े कर पी रहे थे सिगरेट…रिवाल्वर, तलवार दिखाकर खुद को बताया डॉन

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like