• Mon. Sep 16th, 2024

सरगुजा एसपी के निर्देशन पर पुलिस के आला अफसर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर लागातार हो रही कार्यवाही से कई पुलिसकर्मियों के कलेजे में लोट रहा सांप…



सरगुजा समय अंबिकापुर :- सरगुजा में लगातार अवैध मादक पदार्थो का विक्रय करने वालों की बाढ़ जैसे आ गई हो इसका अगर कोई महत्वपूर्ण कारण हैं तो तमाम प्रकार के थानो में मौजूद कुछ कमीशनखोर पुलिसकर्मी इनके संरक्षण में बड़े आसानी से महीना बाँध कर धड़ल्ले से अवैध रूप से महुवा शराब, गांजा, अंग्रेजी शराब, नशीली दवाइयों क़ो धड़ल्ले से बेचा जाता हैं जिसकी जानकारी सम्बंधित थाना क़ो जरूर होती हैं परन्तु हर महीने मिलने वाले बतौर कमीशन के रूप में मोटी रकम के कारण इन्हे कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा हैं.

मिली जानकारी के अनुसार थाना गांधीनगर हो या थाना कोतवाली या फिर मणिपुर थाना शहर के थानो में कुछ ऐसे पुलिसकर्मी कई वर्षो से एक ही थाने में पदस्थ हैं जिन्हे आस पास होने वाले अवैध मादक पदार्थो एवं अन्य अवैध कार्यों की जानकारी इन्हे वर्षो से हैं परन्तु कार्यवाही करने की हिमाकत इनके द्वारा नहीं की जाती जिसका मुख्य कारण हर महीने मिलने वाला कमीशन रूपी मोटी रकम प्राप्त होना माना जा सकता हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शहर में कई थाने ऐसे भी हैं जहाँ से थानो से महज 100 से 150 मीटर की दुरी पर गांजा एवं महुवा शराब से लेकर अंग्रेजी शराब तक बड़े आसानी से मिल जाता हैं जिसके बाद भी सम्बंधित थाना के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती हैं और अगर आला अफसरों का निर्देश हो तो भी उन चहेतो पर कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जाते हैं तो मज़बूरी में कार्यवाही सिर्फ नाम मात्र का करके खानापूर्ति कर अपने आला अफसर क़ो भी गुमराह कर दिया जाता हैं.

इस तरह अवैध रूप के कारनामें सरगुजा रेंज आईजी या सरगुजा पुलिस अधिक्षक के सामने पहुँचती हैं तो पुलिस महकमें क़ो शिकायत मिलने के बाद आईजी एवं एसपी के निर्देश मिलने पर एडिशनल एसपी, सी एसपी, रैंक के अफसरों क़ो कार्यवाही करने के लिए जुटना पड़ता हैं इनके द्वारा नशे के विरुद्ध एवं अवैध रूप से मादक पदार्थो का विक्रय करने वालों पर आला अफसरों के द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही से नीचेले स्तर के कुछ कमीशनखोर पुलिसकर्मियों के कलेजे में सांप लोटने लगता हैं.

सरगुजा पुलिस अधीक्षक के सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके ही विभाग के भ्रस्ट पुलिस कर्मियों से निपटने की हैं जो कई वर्षो से एक ही थाना में रह कर अवैध कारोबारियों क़ो अपने संरक्षण में पनपने का अवसर प्रदान अपने निजी स्वार्थ के कारण कर रहें हैं, उन तमाम भ्रस्ट पुलिसकार्मियों की जाँच कर कार्यवाही करने की जरुरत हैं जो इन अवैध कारोबारियों क़ो छोटे छोटे रूप में पनपने का अवसर देते हैं उसके बाद ये आगे चल कर अवैध रूप से कारोबार करते करते कई प्रकार के माफिया के नाम से जाने जाते हैं.