सरगुजा समय बलरामपुर – ट्रेक्टर की ट्रॉली के नीचे टीन का प्लेट वेल्डिंग करा कर तैयार कराए गए बॉक्सनुमा चेंबर में छिपाकर उड़ीसा से सासाराम बिहार ले जा रहे करीब 126 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा किया गया जप्त
अवैध नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, बिहार राज्य का है रहने वाला गिरफ्तार आरोपी
थाना कोतवाली बलरामपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 20 (ख) (ii) (ग) एनडीपीएस एक्ट में आरोपी अनुज कुमार पिता पारस पासवान, उम्र 25 वर्ष, सा. ग्राम आदमापुर, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 26/08/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दलधोवा घाट में एक ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर घाट के नीचे नाले में गिर गया है तथा ट्रेक्टर में गांजा जैसा मादक पदार्थ भरा हुआ था जो आसपास बिखरा पड़ा है व ट्रेक्टर चालक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है और दर्द से कराह रहा है।

सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भापेन्द्र साहू के द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विधिवत् कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हम. स्टाफ के साथ मौका घटनास्थल के लिए रवाना होकर मौके पर दलधोवा चौक पहुंचकर पाया गया कि, एक व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में दर्द से कराहते हुए पड़ा हुआ था जिसका नाम पूछने पर अपना नाम अनुज कुमार पिता पारस पासवान, उम्र 25 वर्ष, सा. ग्राम आदमापुर, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार का होना बताया तथा उड़ीसा से ट्रेक्टर में मादक पदार्थ गांजा भरकर सासाराम बिहार जाने के लिए निकला हुआ था जो घटनास्थल में दुर्घटनाग्रस्त होकर घाट के नीचे नाले में गिर गया है, जिससे उसे कमर, चेहरे व पैर में गंभीर चोट लगना बताया।
घटनास्थल को सर्च करने पर रोड किनारे घाट के नीचे लाल रंग का ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे नाले में गिरा हुआ तथा आसपास भूरे रंग के बहुत सारे पैकेट बिखरे हुए पड़े दिखाई दिया, जो इंजन के उपर ट्राली पलटकर चढ़ा हुआ था।

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे अलग से टीन का प्लेट वेल्डिंग करके बॉक्सनुमा चेंबर बनाया गया था जो दुर्घटना होने से आथा खुला हुआ था जिसमें 08-10 पैकेट भूरे रंग के टेप से पैक किया हुआ पड़ा था तथा आसपास अन्य पैकेट पानी में तैरते हुए तथा पानी के किनारे पड़े हुए थे।
मौका घटनास्थल से बरामद पैकेट की गिनती किये जाने पर कुल 89 नग भूरे टेप से लपेटकर तैयार किया गया पैकेट पाया गया जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया।
मौके पर संदेही अनुज कुमार पासवान की स्थिति दुर्घटना में आये गंभीर चोट के कारण अत्यंत नाजुक होना प्रतीत होने से जीवन रक्षा के उद्देश्य से मौके पर मुलाहिजा फार्म भरकर उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल बलरामपुर रवाना किया गया।
बरामद मादक पदार्थ गांजा के तौल हेतु तौलकर्ता को मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर बुलाया गया तथा बरामद मादक पदार्थ के पैकेट को एक-एक करके तौल किया गया जिसका कुल वजन मौके पर 125.51 कि.ग्रा. होना पाया गया।
जिसे गवाहों के समक्ष बरामद गांजा मादक पदार्थ वजन 125.51 कि.ग्रा. जो कि 89 पैकेट्स में सुरक्षित कर भरा हुआ है किमती 6,25000/- तथा घटना में प्रयुक्त मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर किमती 7,00,000/- रूपये को घटनास्थल से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा धारा 20 (ख) (ii) (ग) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित किया जाना होना पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध कमांक
प्रकरण सदर की अब तक की विवेचना पर आरोपी आरोपी अनुज कुमार पिता पारस पासवान उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम आदमापुर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाया गया है।
किन्तु घटना के दौरान दुर्घटना हो जाने के कारण आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे आरोपी के कमर की हड्डी में गंभीर चोट आने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचाररत् था जिस कारण से अब तक आरोपी की प्रकरण में गिरफ्तारी नही की जा सकी थी।
वर्तमान में आरोपी अनुज कुमार को चिकित्साधिकारी के द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा बेड रेस्ट की सलाह दिया गया है। आरोपी दीगर राज्य बिहार का निवासी है तथा प्रकरण की अब तक की विवेचना में आरोपी की घटना में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य सबूत एवं गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त आधार पाये जाने पर सभी कार्यवाही पूर्ण कर दिनांक 02/09/2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

मौके से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 125.51 कि.ग्रा. जप्त किया गया है। जप्त मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत करीब 06 लाख 25 हजार के करीब है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी अनुज कुमार पिता पारस पासवान, उम्र 25 वर्ष, सा. ग्राम आदमापुर, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार के विरूद्ध थाना बलरामपुर में अपराध कमांक 114/2025 धारा 20 (ख) (ii) (ग) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z