• Wed. Sep 18th, 2024

देर शाम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील छेत्रो मे की गई सघन सुरक्षा जांच

Jun 27, 2024

🔷 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 50 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों कों सघन जांच मे किया गया था तैनात।

🔷 पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर, ग्राउण्ड/तालाब के किनारे बैठने वाले असामाजिक तत्वों /शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही।
🔷 सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन करने के 04 प्रकरणों मे 05 आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

 सरगुजा : पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत शहर मे सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कल देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 50 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी देर रात तक शहर के संवेदनशील छेत्रो मे सघन सुरक्षा जांच चलाया गया, पुलिस टीम द्वारा औचक जांच करते हुए सार्वजानिक स्थानों पर, ग्राउण्ड/तालाब के किनारे बैठने वाले असामाजिक तत्वों एवं खुले मे शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई, इस दौरान सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए कुल 04 प्रकरणों मे 05 आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट मैदान, मल्टीपरपज स्कूल मैदान, नगर पालिका मैदान, फारेस्ट ग्राउंड प्रतापपुर नाका, कलाकेंद्र मैदान तकिया रोड़ ग्राउंड, गांधी स्टेडियम, संजय पार्क के सामने ग्राउंड, रिमझिम तालाब, बरेज तालाब, सत्तीपारा तालाब, पीजी कॉलेज ग्राउंड, शिवधारी तालाब, गोधनपुर ग्राउंड, महुआपारा ग्राउंड, किसान राईस मिल ग्राउंड, बिशुनपुर तालाब ग्राउंड, सूर्य मंदिर तालाब, पॉलिटेक्निक ग्राउंड, गंगापुर शराब दुकान के पास, मेडिकल कॉलेज रोड़, दर्रीपारा जेल तालाब, भाथूपारा तालाब, ट्रांसपोर्ट नगर, गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड, मठपारा एरिया, जगदीशपुर रोड़, नमना तालाब मोड़ गौरव पथ, वनदेवी मंदिर के आस पास एवं रघुनाथ ग्राउंड जिला अस्पताल के पास औचक छापेमार कार्यवाही कर तालाब एवं मैदान मे अकारण देर रात तक बैठे आसामजिक तत्वों कों सख्त चेतावनी देते हुए अगले बार मौक़े पर पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने की समझाईस दी गई एवं सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 05 व्यक्तियों कों पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।