• Wed. Nov 6th, 2024

कथित दबंग कोतवाली थाना प्रभारी के क्षेत्र में गुंडो ने दिखाई दबंगई, पार्षद के घर में हुआ हमला पुलिस क्या विधायक एवं सांसद के घर हमला होने का कर रही इंतजार….

Nov 4, 2024


सरगुजा से अंबिकापुर :- आए दिन सरगुजा संभाग में यह देखने को मिल रहा है कि पुलिसिया व्यवस्था अत्यंत रूप से ध्वस्त होती नजर आ रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यह माना जा सकता है कि सरगुजा संभाग में कोई भी जिला अब अपराध से वंचित नहीं है।

जैसा कि आप सभी को विदित होगा कि सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में संदीप लकड़ा हत्याकांड, सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक की मासूम बच्ची एवं पत्नी के साथ हत्या का प्रकरण हो या बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी में हुए  मौत का मामला हो इस तरह के तमाम मामले और अपराध लगातार सरगुजा संभाग में बढ़ते हुए दिख रहे हैं जिसे यह माना जा सकता है कि सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संभाग में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सरगुजा संभाग में बढ़ते अपराधों की संख्या यह बता रही है कि सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग महोदय के द्वारा सरगुजा में अपराध को लगाम लगाने में नाकामयाबी का सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि सरगुजा संभाग में स्थित पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईजी के कंट्रोल से बाहर चल रहे हैं।

सरगुजा में अपराधियों का मनोबल लागातार बढ़ता जा रहा हैं जिसका कारण थाना प्रभारी कों माना जा सकता हैं मिली जानकारी के अनुसार शहर में बहूचर्चित दबंग थाना प्रभारी के क्षेत्र में  लागातार अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही हैं जिसमे नशेड़ियों के द्वारा सर बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें की सरगुजा जिले में पुलिस और कानून व्यवस्था से अपराधियों का खौफ खत्म हो गया है। यही वजह है कि बीती रात एक दर्जन से अधिक नकाबपोश युवक अंबिकापुर शहर के चांदनी चौक स्थित वार्ड क्रमांक 22 पार्षद के घर घुसकर जम कर मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।

दरसअल अंबिकापुर शहर के चंदनी चौक स्थित कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के पास कुछ युवक शराब के नशे में आते हैं और शराब दुकान में लड़ाई की बात कहकर साथ चलने और मारपीट करने की बात कहते हैं। इसी दौरान पार्षद के द्वारा मना किया जाता है। जनप्रतिनिधि के तौर पर मदद करने के लिए थाने में शिकायत के लिए साथ में चलने की बात कहा जाता है। जिससे नाराज होकर युवक एक दर्जन से अधिक लोग पार्षद के घर नकाबपोश लोग पहुंचते हैं जो की लाठी डंडे तलवार से लैस होकर घर के दरवाजे खिड़की तोड़ा जाता है।

वही यह पूरी वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है। इधर पीड़ित पार्षद की शिकायत पर तत्काल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कोतवाली पुलिस कर रही है। इधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठा दिया है और कहा कि अपराधियों में लगातार कानून का डर खत्म होता जा रहा है। यही वजह है कि लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार लगाम लगाने में विफल नजर आ रही है।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z