• Thu. Apr 24th, 2025

रसूखदारी एवं दबंगई हो तों ऐसी विवादित दयानिधि हॉस्पिटल की जाँच टीम ही बदलवा डाला, पूर्व में बने टीम से थे भयभीत? नए जाँच टीम में चोर – चोर मौसेरा भाई वाली होंगी बात ? CMO की भूमिका संदिग्ध?…..

Apr 6, 2025

सरगुजा समय अंबिकापुर :- शहर में अगर अभी किसी बात की जोरों की चर्चा हैं तों सर्वप्रथम यह हैं की कैसे एक पूर्णकालिक शासकीय सेवक जो की नर्सिंग होम एक्ट का नोडल अधिकारी हैं स्वयं की पत्नी के नाम से संचालित निजी हॉस्पिटल पर मेहरबानी दिखा रहा हैं। और कैसे खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए करोड़ों रूपए का वारा न्यारा बड़े आसानी से किया जा रहा हैं खैर हो भी क्यों ना जब स्वयं ही अधिकारी हैं और निजी हॉस्पिटल भी जब स्वयं का ही हैं तों फिर शासन कों करोड़ों का चपत लगाना कोई बड़ी बात नहीं यह कार्य श्रीमान नोडल अधिकारी संदीप त्रिपाठी के बाय हाथ का काम हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की अगर बात कही जाए तों यहाँ यहाँ हालात अत्यंत गंभीर रूप से बत्तर से स्थिति में हैं जिसका खामियाजा यहाँ की आम नागरिकों कों भुगतना पड़ रहा हैं।

दयानिधि हॉस्पिटल में पहले बने जाँच टीम का आदेश



विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हे इन रसूखदारों और दबंगई प्रवर्तिति वाले डॉक्टरों की चरणवंदन करने में टाइम नहीं लगता।

बता दे की सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई ऐसे अधिकारी हैं जिनके निजी दयानिधि हॉस्पिटल के नियमविरुद्ध संचालन में कार्यवाही करने में हाथ पाँव फुलने एवं कापने लग रहे हैं जिसके कारण ऐसा प्रतीत होता हैं की जो नोडल अधिकारी महोदय का आदेश होगा उस हिसाब से ही जाँच के नाम पर खानापूर्ति भी किया जाना मना जा सकता हैं क्योंकि नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी के विरुद्ध जा कर स्वयं के संचालित निजी हॉस्पिटल पर कौन आफत लाए।

तमाम प्रकार से यह मामला जनहित एवं गरीबों के दोहन का हैं जिसके कारण मासूम गरीबों का स्मार्ट कार्ड एवं कैश के माध्यम से दोहन करते हुए अवैध उगाही भी करने की बात सामने आई हैं परंतु इतने बड़े- बड़े मामले होने के बावजूद नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी के रूप में बैठें डॉक्टर संदीप त्रिपाठी कों उस मलाईदार कुर्सी से नहीं हटाया गया इसमें सबसे अहम् भूमिका CMHO की लग रही हैं

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामलों में अगर CMHO से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया जाता हैं तों तमाम प्रकार की बातों कों किसी रट्टू तोते की तरह डॉक्टर त्रिपाठी कों सुनाया जाता हैं और कई बार ऐसा जानकारी भी प्राप्त हुआ हैं की अगर आप साहब से बात करें तों साहब दूसरे फोन से डॉक्टर त्रिपाठी कों कॉल करके आपके बातों कों सुनवा देते हैं।

जिस कारण से सरगुजा जिला में स्वास्थ्य विभाग की घटिया स्तर और निजी हॉस्पिटल संचालकों की दबंगई और मासूम मरीजों के प्रति गुंडागर्दी करने का हौसला बढ़ता जाता हैं क्योंकि जब कार्यवाही करने वाले अधिकारी ही रसूखदारों एवं दबंगों के सामने नतमस्तक हो जाए फिर नियमानुसार कार्यवाही हो इस पर से भरोसा उठ जाता हैं।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे की रसूखदारी एवं दबंगई के कारण श्रीमान डॉक्टर  साहब जो की बड़े ही आसानी से नियम विरुद्ध कार्य करने एवं करवाने में महारथ हासिल किये हुए हैं ऐसे हजारों काम अधिकारीयों के सामने नोटों की गड्डी फेक हर काम आसानी से करवा सकते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण अब देखने कों भी मिल रहा हैं।

दबंग एवं रसूखदार डॉक्टर के मन मुताबिक मित्रमंडली वाली जाँच टीम बाद में बनाई गई।



मिली जानकारी के अनुसार दयानिधि हॉस्पिटल जो की निजी अस्पताल हैं वहां भारी अनियमितता एवं नियमविरुद्ध तरीके से अस्पताल का संचालन किया जा रहा हैं जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय से एक जाँच टीम बनाई गई जिसमे 07 लोगों की टीम कों प्राथमिकता से रखा गया परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त 07 लोगों की बनी टीम से श्रीमान डॉक्टर साहब नाखुश थे जिस कारण श्रीमान डॉक्टर साहब साम दाम दंड भेद समस्त योजनाओं कों अपनाते हुए जाँच टीम के सदस्यों कों ही बदलवा दिया।

खैर अगर श्रीमान डॉक्टर साहब इतना भी ना कर पाते की उनके मन मुताबिक जाँच टीम बनाई जाए तों फिर करोड़ों रूपए शासन कों चुना लगा कर कमाने एवं दबंगई और रसूखदारी वाले रवैया पर भी तों सवाल खड़ा हो जाता। इस कारण जाँच टीम में बदलाव होने की बात कों ज्यादा गंभीरता पूर्वक लेने की जरुरत नहीं क्योंकि गड्डी फेको तमाशा देखो वाली कहावत तों यहाँ लागु हो ही सकती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिनांक 01/04/2025 कों कलेक्टर कार्यालय से एक आदेश जारी किया जाता हैं जिसमे निजी हॉस्पिटल दयानिधि जो की कन्या परिसर रोड़ अंबिकापुर में संचालित हैं जिसमे भारी कमियों के बाद भी धड़ल्ले से अस्पताल संचालित हैं जिसकी जाँच करने के लिए टीम बनाई गई थी जिसके बाद महज 3 दिवस के भीतर ही दिनांक 03/04/2025 कों कलेक्टर कार्यालय से एक संसोधित आदेश जारी करते हुए जाँच टीम का बदलाव किया गया जिसमे एक डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं वैभव सिंह कों जाँच टीम से बहार का रास्ता दिखा दिया गया।


एक पुरानी कहावत हैं की हम तों डूबेंगे सनम तुम्हे भी लें डूबेंगे लगता हैं बहुत जल्द अब यह भी देखने कों मिलने वाला हैं क्योंकि अगर नोडल अधिकारी के चाहत मात्र से जाँच टीम में अपने मित्र मंडली कों तैयार करवाया गया और जांच करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की तैयारी हैं तों बता दे की उक्त जाँच टीम में ऐसे कई सदस्य हैं जो की शासकीय सेवक हैं और स्वयं के प्राइवेट कार्यों में बीजी हैं।

पहले और दूसरे जाँच टीम में अपना स्थान बरकरार रखने वाले डॉक्टर राजेश भजगावाली खुद पूर्णकालिक शासकीय सेवक के रूप में हैं और उनका भी नाता निजी हॉस्पिटल एवं भवन अनुज्ञा के मामले में विवादित हैं।

तों क्या अब समस्त नियम विरुद्ध तरीके से अस्पताल चलाने वाले मिलकर नोडल अधिकारी के निजी हॉस्पिटल की संरक्षण में उतरते हुए बचाव कर जाँच के नाम पर खानापूर्ति करते हैं या फिर ईमानदारी पूर्वक जाँच किया जाता हैं अब यह देखने वाली बात हैं जिसका खुलासा जाँच रिपोर्ट आने के बाद हो ही जायेगा।


जारी आदेश में 07 दिवस के भीतर जाँच करके जाँच रिपोर्ट पेश करने की बात कही गई हैं आज तीन दिवस बीत चुके हैं जल्द ही सात दिवस पूर्ण हो जायेंगे उसके बाद रसूखदार की रसूखदारी और दबंगई शासन पर भारी पड़ती हैं या फिर उक्त निजी अस्पताल पर कार्यवाही होती हैं यह हम आपको जल्द ही अवगत कराएँगे।

निजी हॉस्पिटल में स्मार्ट कार्ड के रूप में करोड़ों का अंधा खेल ग्रामीणों से लेकर शहर के लोगों कों बनाया जा रहा निशाना जल्द खबर विस्तार से……

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य