• Wed. Oct 16th, 2024

CM साय आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के दौरे पर …विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  आज  प्रदेश के नक्सल हिंसा प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे।  वे इन जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री  साय सवेरे 10.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.25 बजे जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दंतेश्वरी मंदिर में मंदिर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 01.50 बजे दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.10 बजे जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचेंगे, यहां वे 2.15 बजे सेंट्रल लायब्रेरी बीजापुर में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।  साय 2.20 बजे वहां मिनी स्टेडियम में नक्सल पीड़ित परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे पुलिस लाईन बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ चर्चा करने के बाद 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे रायपुर लौट आएंगे।
विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजनमुख्य रूप से बीजापुर में 01 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, 5 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से 10 गांवों ताडमेर, कोरलापल्ली, ओडसा, दुधेडा, गोटाईगुडा, पे-बासगुड़ा, गिलगिचार्, इंतुलनार, नुकनपाल में निर्मित नल जल योजना, 10 करोड़ 93 लाख 58 हजार रूपए की लागत से 15 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में कक्ष निर्माण अन्य कार्याें, मिरतूर में 65 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 50 लाख 57 हजार रूपए की लागत 04 उचित मूल्य दुकान निर्माण, 35 लाख 50 हजार रूपए की लागत से चार आंगनबाड़ी भवन, 02 करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए की लागत से कोत्तापल्ली और रूद्रारम में तालाब निर्माण, 96 लाख 60 हजार रूपए की लागत से अनुभागीय कार्यालय भवन भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम, 76 लाख 55 हजार रूपए की लागत से गुण्डम का विद्युतीकरण कार्य, 01 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से नियद नेल्लानार ग्रामों में सोलर ड्यूल पम्प निर्माण कार्य, 76 लाख 56 हजार रूपए की लागत से गुण्डम के 52 घरों में बिजली कनेक्शन, 69 लाख रूपए की लागत से 13 नग सोलर हाई मास्ट की स्थापना सहित अन्य कार्य शामिल हैं।
107 करोड़ 63 लाख रूपए के 38 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन शामिल

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय 04 अक्टूबर को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में 167 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत वाले 48 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 59 करोड़ 57 लाख रूपए के 10 कार्याें का लोकार्पण तथा 107 करोड़ 63 लाख रूपए के 38 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री जिन नये निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से कुआकोण्डा में शासकीय उपाधि महाविद्यालय में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य की लागत राशि 2.72 करोड़ रूपए, दंतेवाड़ा में 32 नग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लागत राशि 99 लाख रूपए तथा 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य 1.60 करोड़ रूपए, बारसूर में बुढ़ा तालाब में सौंदर्यीकरण लागत राशि 4.53 करोड़ रूपए, डंकनी-शंकनी नदी के तट पर घाट निर्माण एवं अन्य कार्य 36.59 करोड़ रूपए, 500 सीटर आवासीय विद्यालय कारली के भवन निर्माण कार्य राशि 4.87 करोड़ रूपए, डुमाम नदी पर एनीकट निर्माण 3.50 करोड़ रूपए, दुगेली एनीकट निर्माण कार्य लागत राशि 3.72 करोड़ रूपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिंदनार का निर्माण कार्य लागत राशि 75 लाख रूपए, गीदम विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र हिडपाल का निर्माण लागत राशि 28 लाख रूपए का लोकार्पण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री  साय इस अवसर पर 107.63 करोड़ रूपए की लागत वाले 38 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिसमें कुआकोण्डा में आस्था विद्या मंदिर किरन्दुल हेतु भवन निर्माण, कर्मचारी हेतु आवास, छात्रावास भवन, सड़क नाली बाऊड्री निर्माण आदि अन्य आवश्यक निर्माण के लिए 42.19 करोड़ रूपए, दंतेवाड़ा के रानीबाग में भक्त निवास निर्माण कार्य के लिए लागत राशि 3.26 करोड़ रूपए शामिल है।

इसी प्रकार मड़कामीरास में 50 सीटर आदिवासी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास, जंगमपाल एंव मारजूम में 50 सीटर कन्या आश्रम, बड़ेगुडरा एवं पालनार में 100 सीटर आदिवासी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण, बोदली, समेली, नहाड़ी, धुरगुम, पोटाली, कौरगांव मुस्तलनार एवं गुमलनार में आदिवासी बालक आश्रम, गीदम में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी नवीन पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, समेली में 100 सीटर आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, कासोली एवं दंतेवाड़ा में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, कुआकोण्डा, कासोली एवं दंतेवाड़ा में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z