• Mon. Sep 16th, 2024

नंगे पांव सत्याग्रह ने नये कानूनों में पुलिस की भूमिका बढ़ने पर आई. जी. से भेंट कर उन्हें बधाई दी

Jul 1, 2024

अंबिकापुर। नंगे पांव सत्याग्रह ने नये कानूनों में पुलिस की भूमिका बढ़ने पर आई. जी. से भेंट कर उन्हें बधाई दी, सत्याग्रह के “हमर हसदेव” का प्रतीक चिह्न उन्हें ट्रेड यूनियन नेता सुजान बिंद द्वारा भेंट किया गया।समाज में मानव अधिकारों की सर्वमान्यता हेतु जारी नंगे पांव सत्याग्रह के द्वारा सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग को ज्ञापन देकर मांग की है कि इन कानूनों को लागू करते समय जमीन स्तर पर सावधानी बरती जाए। पुलिस को असीमित शक्ति देने वाले इन कानूनों का दुरुपयोग रोका जाए।

जमीन स्तर (पुलिस थाना व चोकी) पर कानून के क्रियान्वयकों (अन्वेषण कर्ताओं) को पर्याप्त प्रशिक्षण का अभाव, नाकाफी फॉरेंसिक विशेषज्ञता, पुलिस विभाग में भारी संख्या में रिक्त पद व आतंकवाद संबंधी कानूनों में भारी अस्पष्टता प्रमुख चुनौतियां हैं। आतंकवाद संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन में पुलिस की समझ में स्पष्टता लानी होगी।

ज्ञापन में कमजोर तबके के लोगों के मानव अधिकारों को संरक्षित करने की मांग की गई है।