आरोपियों द्वारा पुराने सोने के सिक्के कों एक साथ सस्ते दर में बेचने की बात बताकर प्रार्थी कों झांसे में लेकर डकैती की घटना कों दिया गया था अंजाम।
थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी कों थाना पसान कोरबा से गिरफ़्तार कर की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से सोने के चैन का रुद्राक्ष माला कुल किमती लगभग 02 लाख रुपये किया गया बरामद।
मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी हैं, जल्द ही शेष आरोपी कर लिए जायेंगे गिरफ़्तार।
सरगुजा :- पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 10/08/24 कों प्रार्थी नवल किशोर जायसवाल साकिन वार्ड कं.01 मुंगेली जिला मुंगेली छ.ग. थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 10/08/24 कों करीब शाम 06.00 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम डांडगावं उदयपुर में जमीन खरीद बिकी करने के लिए जमीन देखने आया था और डांडगांव बाजार के पास जमीन मालिक प्रार्थी कों जमीन दिखा रहा था कि पीछे से दो अज्ञात लोग मोटर सायकल से आए और मौक़े पर पहले से मौजूद अज्ञात महिला, तीनो मिलकर प्रार्थी कों चाकू दिखाकर कुल 306500/- रूपये एवं एक सोने के चेन का रुद्राक्ष माला, मोबाईल, आधार कार्ड, पैनकार्ड को लूट कर भाग गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 179/24 धारा 309, 318, 310 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे मामले मे शामिल आरोपी (01) पन्ना कुर्रे (02)गौरी सोनी (03)विजय जायसवाल (04)तेरसा राम प्रजापति (05) विश्वप्रसाद (06) विजय कुमार आदिले कों पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था एवं मामले मे शामिल अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी श्याम रतन सोनी उर्फ़ दादी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम श्याम रतन सोनी उर्फ़ दादी उम्र 49 वर्ष साकिन सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि पूर्व में जमीन कारोबारी से सम्पर्क हुआ था, जमीन कारोबारी कों सोने जैसा दिखने वाला सिक्का दिखाकर सस्ते दर पर काफी मात्रा में बेचने की बात बताकर झांसे में लेकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी कों उदयपुर डांडगाँव बुलाकर उक्त सोने के नकली सिक्कों कों दिखाकर झांसे में लेकर प्रार्थी कों चाकू दिखाकर कुल 306500/- एवं सोने के चैन का रुद्राक्ष माला सहित अन्य समान की डकैती करना स्वीकार किया गया, आरोपियों द्वारा उपरोक्त डकैती के रकम से प्राप्त रुपये कों आपस में बाट लेना बताया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले मे पूर्व मे गिरफ्तार 06 आरोपियों के कब्जे से 195500/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 04 नग मोटरसायकल बरामद किया गया था, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान लुटे गए सोने के चैन का रुद्राक्ष माला बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही हैं, जल्द ही प्रकरण के फरार आरोपी गिरफ़्तार कर लिए जायेंगे।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक सहदेव बर्मन, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक विवेक सिंह, नन्दलाल शामिल रहे।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z