• Sun. Jan 25th, 2026

01 फरवरी को होगी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा, कलेक्टर ने जारी किए दिशा-निर्देश, इस तरह के कपड़े पहन जाना होगा

Jan 21, 2026



दो पाली में होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को निर्देशों का करना होगा पालन

सरगुजा समय कोरिया:-  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 01 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा-26 का आयोजन राज्य के 20 जिलों में दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु तथा द्वितीय पाली में माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश प्रातः 9 बजे के बाद वर्जित रहेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.45 बजे तक होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को दोपहर 2.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने व्यापम के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा जैमर लगाए जाएंगे। जैमर के संचालन हेतु प्रत्येक केन्द्र में बीईएल का एक कर्मचारी तैनात रहेगा।



साथ ही जिला स्तर पर उप पुलिस अधीक्षक या उससे वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा केन्द्रों में सभी अभ्यर्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं शारीरिक तलाशी (फ्रिस्किंग) की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र में एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी रहेगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिस कर्मी द्वारा पृथक कक्ष में ही कराई जाएगी। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग अलग-अलग की जाएगी।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल, वॉशरूम, पार्किंग, दीवार घड़ी एवं इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा की निगरानी के लिए प्रत्येक 10 परीक्षा केन्द्रों पर तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित किया जाएगा, जिसमें एक पुलिस कर्मी का शामिल होना अनिवार्य होगा।



कोरिया जिले में प्रथम पाली के लिए 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 2 हजार 709 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जबकि द्वितीय पाली में 3 हजार 746 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर लें, परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम दो घंटे पूर्व केन्द्र पहुंचें ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा।

परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग का कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति होगी। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उठारकर सुरक्षा कर्मी से जांच कराना होगा। स्वेटर हेतु हल्के रंग एवं आधे बांह का बंधन नहीं होगा।

धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आना होगा।

कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में केवल काले या नीले बॉल पांइट पेन लेकर ही आना होगा।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य