• Fri. Jan 16th, 2026

नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अवसर पर आयोजित किया गया नशामुक्ति, यातायात, साइबर अपराध एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम

Jan 10, 2026

सरगुजा समय अंबिकापुर – नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान् में संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में डॉ शिव कुमार त्रिपाठी भूतपूर्व प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर राहुल बंसल प्रशिक्षु आई पी एस के गरिममयी उपस्थिति में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अवसर पर नशामुक्ति, यातायात, साइबर अपराध एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बी के विद्या दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान, युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान एवं पुष्यमित्र मल्तियार विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य देव गणपति भगवान और मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात् संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजन सिंह एवं प्राध्यापिकाओं के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सहृदय किया गया।  

संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजन सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के औचित्य पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल ने यातायात, साइबर अपराध एवं नशे की लत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी के आदर्शों को हम सभी को आत्मसात् करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूतपूर्व प्राचार्य डॉ शिव कुमार त्रिपाठी ने छात्र -छात्राओं को संयमित एवं अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी।साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात के प्रावधानों को बताने के साथ ही स्वयं पालन करना ही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।पुष्य मित्र मल्तियार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जरूरतमंदों एवं महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में विस्तार से बताया।

नवा बिहान संयोजक मंगल पाण्डेय ने युवाओं के सशक्तिकरण में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।साथ ही  नशामुक्ति एवं सामाजिक बदलाव में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया गया। नवा बिहान समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि अनुशासन मानव जीवन का मूल मंत्र है। इस पर यदि हम काम करें तो समस्या रहित समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकेंगे।

वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं में आक्रामकता या फिर अकर्मण्यता का बढ़ता प्रतिशत चिन्ता का विषय है।ये दोनों प्रवृत्ति घातक हैं।

इससे बाहर निकलने का माध्यम, ध्यान,योग, विवेक युक्त ज्ञान अच्छे लोगों का संगत ही है। जो उपयोगी जीवन का आधार बना सकता है। अपने से अपनों से और पूरा विश्व अपना है के भाव से सार्थक सक्रियता स्वामी विवेकानंद जी इसके लिए हम सबके प्रेरणास्रोत हैं।

वरिष्ठ समाजसेविका बी के विद्या बहन ने आध्यात्म और वर्तमान जीवन को सुसंगत करते हुए तीन ही के फार्मूले पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्राध्यापिका पूजा दुबे के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं,बी एड प्रथम वर्ष तथा डी एल एड प्रथम वर्ष के समस्त प्रशिक्षणार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z

अन्य