• Sun. Sep 8th, 2024

49 प्रकरण दर्ज कर 27100/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल

Apr 14, 2024

सरगुजा समय अंबिकापुर :- राजपत्रित अधिकारियो के नेतृत्व मे शहर के कुल 06 पॉइंट पर 50 से अधिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा तैनात होकर की गई कार्यवाही*।
🔷 *अवैध पार्किंग के मामलो मे पुलिस टीम द्वारा कुल 05 प्रकरण मे कुल 2300/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।
🔷 *ब्लैक फ़िल्म लगे चारपाहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 4000/-रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।
🔷 *बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने के मामले मे 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।
🔷 *दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चालन करने के मामले मे 01 प्रकरण दर्ज कर 500/- रुपये समन सशुल्क किया गया वसूल*।
🔷 *अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 15 प्रकरण दर्ज कर 11400/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे बीते देर शाम राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे सम्पूर्ण शहर मे कुल 06 पॉइंट मे 50 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी, पुलिस टीम बिलासपुर चौक, भारत माता चौक, लरंग साय चौक, आकाशवाणी चौक, अम्बेडकर चौक, थाना गांधीनगर के सामने बनारस रोड पर पुलिस टीम शाम 7:00 बजे तैनात की गई थी, जो देर रात तक सभी पॉइंट पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान जारी रखा गया।



⏩ पुलिस टीम द्वारा अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं ब्लैक फ़िल्म लगे चारपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों,अवैध पार्किंग, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चालन, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने के मामलो पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 49 प्रकरण दर्ज कर 27100/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, कार्यवाही के दौरान ब्लैक फ़िल्म लगे हुए चारपाहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 4000/- समन शुल्क वसूल किया गया हैं, अवैध पार्किंग के मामलो मे पुलिस टीम द्वारा कुल 05 प्रकरण मे कुल 2300/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 15 प्रकरण दर्ज कर 11400/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने के मामले मे 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चालन करने के मामले मे 01 प्रकरण दर्ज कर 500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।