अम्बिकापुरऑटोमोबाइलकोरियाछत्तीसगढ़जशपुरदेश दुनियाबलरामपुरसूरजपुर

शहर में मशहूर ठेकेदार के नाम से रजिस्ट्रेशन वाली फारचूनर कार को तेज रफ़्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक में मारा टक्कर दो युवकों की मौक़े पर मौत…

Views: 2,282

Share this article



सरगुजा समय समाचार पत्र अंबिकापुर :- शहर के जाने माने ठेकेदार की वाहन क्रमांक CG15CQ-4141अक्सर शहर में तेज रफ़्तार में फर्राटे भरते अक्सर दिख ही जाती है इस वाहन को पहचान की जरुरत नहीं है अक्सर इस कार के नंबर को अलग अलग स्टाइल में लिखवा का पापा जैसे शब्द बना कर परिवहन विभाग की धज्जिया भी उड़ाते देखा जा सकता था परन्तु अब इसी क्रम में अंबिकापुर प्रतापपुर रोड़ में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे दो युवकों की मौक़े पर मौत हो गई.



मिली जानकारी के अनुसार शहर के ठेकेदार प्रकाश चंद राय के नाम से पंजीयन वाली फारचूनर कार तेज रफ़्तार से प्रतापपुर की ओर जा रही थी जिसमे मोटर सायकल सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतना तगड़ा था की बाईक के साथ – साथ मजबूती की मिसाल देने वाले फारचूनर कार धज्जियाँ उड़ गई बता दे की टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों मोटर साययल में सवार युवकों एवं मोटर सायकल को लगभग 50 मीटर तक घसीटते ले गया जिससे कार चालक की निर्दयिता देखने को मिली.



क्या है FIR में आप स्वयं पढ़े :- मै आर.क्रं.86 विमल तिर्की चौकी खड़गवां में पदस्थ हुं चौकी प्रभारी महोदय द्वारा बीना नंम्बरी अपराध नंम्बरी वास्ते दिये है जिसे लाकर पेश कर रहा हुं नकल बीना नंम्बरी अपराध जैल है। मै ग्राम उस्तेहड जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हुं ड्रायवरी का काम करता हुं । कि कल दिनांक 25.03.24 को शाम करीब 4.30 बजे धरमपुर रोड में फार्चुनर वाहन क्रमांक CG15CQ-4141का चालक वाहन को तेज रफतार एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर मो0सा0क्र.JH10CE-5843 के चालक विजय कुमार एवं पिछे बैठे साथी प्रकाश कुमार राहुल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से आई चोट के कारण विजय कुमार एवं प्रकाश कुमार राहूल की मृत्यु हो गई है जिसके संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश कर रहा हुं। की प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 304-(A)भादंसं अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र जैल है। सेवा में ,चौकी प्रभारी महोदय ,खडगवा जिला सूरजपुर विषय-फारचुनर वाहन क्रमांक CG15CQ-4141के चालक द्वारा तेज रफतार लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने के संबंध में महोदय ,निवेदन यह है कि मेरा साला विजय कुमार एवं उसका साथी प्रकाश कुमार राहूल दोनो लोग चेन्नई राधा कंम्पनी जगन्नाथपुर में कार्य करते थे कि कल दिनांक 25.03.24को रात में करीब 8.30बजे राधा चेन्नई कंम्पनी के कर्मचारी बलु राम मुझे फोन करके बताया कि आप का साला विजय कुमार होण्डा स्पेडर मो0क्रं0JH10CE-5843 के पिछे प्रकाश कुमार राहुल को बैठाकर प्रतापपुर तरफ से वापस जगन्नाथपुर खदान आ रहे थे तो रास्ते में धरमपुर शासकिय स्कुल के सामने रोड पर शाम करीब 4.30बजे अंबिकापुर तरफ से आ रही सफेद रंग का फारचुर वाहन क्रमांक CG15CQ-4141का चालक अपनी वाहन को तेज रफतार लापरवाही पुर्वक चलाकर एक्सीडेट कर दिया जिससे विजय कुमार एवं प्रकाश कूमार राहूल के पैर गर्दन, सिर एवं शरीर के अन्य जगह पर चोट लगा है ।जिसे इलाज के लिये एम्बुलेश से अस्पताल भेजवाये थे जहा डक्टर साहब के द्वारा विजय कुमार एवं प्रकाश कुमार राहूल को मृत्यु होन बताये है।तब सूचना पाकर मै आज दिनांक 26.03.24को चौकी खडगवा आकर घटना का रिपोर्ट कर रहा हुं। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि दुर्धटना कारित करने वाले वाहन क्रमांक CG15CQ-4141के चालक के विरूध कार्यवाही करने की कृपा करे ।

दिनांक 26.03.2024 हस्ताक्षर स्पस्ट प्रार्थी फकीर चंद पिता दर्श राम राजपुत उम्र45वर्ष जाति राजपुत निवासी गांव उस्तेहड थाना बैजनाथ जिला कांगडा (हिमाचल प्रदेश)

Tags:
गृह मंत्री विजय शर्मा ने जारी किया बयान, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर कही ये बात
होली मनाकर डैम में नहाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत…दूसरे को ग्रामीणों ने दिया जीवनदान

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like