• Sun. Sep 8th, 2024

हत्या के मामले मे आरोपी कों चंद घंटे मे किया गया गिरफ्तार

Jun 25, 2024

🔷 थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।

🔷 मृतक द्वारा अपने भाई कों लेट लतीफ घर आने की बात बोलने पर वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा घर मे रखे तलवार से मृतक कों गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या।
🔷 आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त तलवार किया गया जप्त।

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया श्रीमती पार्वती बिंझिया साकिन सलका बाजारपारा उदयपुर दिनांक 24/06/24 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 24/06/24 कों प्रार्थिया का पति मृतक चमरू बिंझिया अपने छोटे भाई बलराम बिंझिया कों लेट लतीफ घर आने की बात कों लेकर डाटा था और 2-4 झापड़ मारा था, वाद विवाद से नाराज होकर मृतक का छोटा भाई बलराम बिंझिया अपने बड़े भाई से लड़ाई झगड़ा करने लगा और इसी बीच आरोपी द्वारा घर मे रखे तलवार कों निकालकर अपने बड़े भाई के ऊपर गंभीर चोट कारित कर दिया, ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के बाद मृतक फौत कर गया हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 134/24 धारा 302 भा.द.वि., 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश आरोपी बलराम बिंझिया की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम बलराम बिंझिया उम्र 28 वर्ष साकिन सलका बाजारपारा उदयपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बड़े भाई द्वारा लेट घर आने की बात कों लेकर डाट डपट करने एवं 2-4 झापड़ मारने की बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा घर मे रखे तलवार कों निकालकर अपने बड़े भाई पर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त तलवार जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक राजनाथ तिर्की,महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक विवेक सिंह, देववंदर सिंह, विजय पैकरा शामिल रहे।