छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित मेंड्राकला ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण

Views: 116

Share this article

🔷 सड़क हादसों कों कम करने चिन्हांकित छेत्र मे अति दुर्घटना जन्य छेत्र बोर्ड लगाने एवं अन्य सड़क सुरक्षा उपायों हेतु की गई चर्चा।

🔷 संयुक्त टीम द्वारा मेंड्राकला ब्लैक स्पॉट का तैयार किया गया विस्तृत रिपोर्ट।

 सरगुजा : आज दिनांक कों सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं आरटीओ के संयुक्त तत्वाधान मे जिले मे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित मेंड्राकला ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना जन्य छेत्र भिट्टीकला का निरीक्षण किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओ के प्रमुख कारणों एवं उनके निदान के सम्बन्ध मे अग्रिम कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई, अति दुर्घटना जन्य छेत्र सम्बन्धी बोर्ड लगाने, संकेतको, एवं वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने सम्बन्धी स्थलों का चिन्हांकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से उप अभियंता गौतम नरवरिया, आरटीओ से निरीक्षक अनुपम पटेल, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक पवन कनौजिया, रामाशंकर यादव सहित मेंड्राकला सरपंच शामिल रहे।

दहेज़ प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार
दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like