छत्तीसगढ़

दहेज़ प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार

Views: 158

Share this article

🔷 थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।

 सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक राशिद अंसारी उम्र 28 वर्ष साकिन गोधनपुर गांधीनगर द्वारा दिनांक 12/12/23 कों थाना गांधीनगर आकर सूचना दिया कि सूचक का विवाह वर्ष 2023 मे हुआ था, दिनांक 11/12/23 कों रात कों खाना पीना खाकर अपनी पत्नी के साथ सोया था कि सुबह उठकर देखा तो सूचक की पत्नी अपने कमरे मे फ़ासी लगाकर फौत कर चुकी थी, सूचना पर मामले मे प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

दौरान जांच पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया एवं मृतिका के परिजनों के बयान लिए गए, जांच मे मृतिका के पति, सास, ससुर एवं भसूर द्वारा मृतिका कों प्रताड़ित करने की बात सामने आई, दहेज़ प्रताड़ना के सम्बन्ध मे समय समय पर मृतिका द्वारा अपने मायके वालो कों जानकारी दी गई थी, मामले मे मृतिका के पति राशिद अंसारी उम्र 28 वर्ष, सास नशिदा परवीन उम्र 50 वर्ष ससुर शमीम इक़बाल उम्र 59 वर्ष , एवं भसूर मनऊव्वर उम्र 33 वर्ष सभी साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर कों पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 85/24 धारा 306, 498 (ए), 34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक पवन यादव, अनिल पैकरा, रामकेश्वर सिंह, केशर सिंह शामिल रहे।

सरगुजा पुलिस द्वारा रिंग रोड मे यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित मेंड्राकला ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like