छत्तीसगढ़

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Views: 232

Share this article

🔷 थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दुपहिया वाहन किया गया बरामद।

🔷 आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर मे पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज।

सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अरविन्द यादव साकिन चिरगा घंटाडीह थाना बतौली का थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22/02/24 कों प्रार्थी अपने दुपहिया वाहन से बतौली साप्ताहिक बाजार गया हुआ था, जो प्रार्थी बाजार से वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़े स्थान पर नही थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल कों चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से ग्राम जरहापारा बनेया सीतापुर निवासी शनिराम मांझी उर्फ़ जकनु उम्र 20 वर्ष कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, युवक आदतन अपराधी किस्म का हैं।

सम्पूर्ण मामले मे थाना बतौली से प्रधान आरक्षक सुमन कुजूर, आरक्षक भगलू पैकरा, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत,जयनाथ, हरिनन्दन राम, रामदेव शामिल रहे।

सरगुजा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित मेंड्राकला ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण
हर घर बैलून कार कार्यक्रम मोहनपुर में संपन्न

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like