छत्तीसगढ़

हर घर बैलून कार कार्यक्रम मोहनपुर में संपन्न

Views: 170

Share this article

अंबिकापुर-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में मोहनपुर विद्यालय परिवार हर घर बैलून कार कार्यकम का आयोजन शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल साय, पंच जमीला एवं शाला प्रबंध समिति के सदस्य बिलासो के उपस्थित में मनाया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों का बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात
प्राथमिक शाला के सभी छात्र- छात्राओं ने बैलून कार बनाए जिसमें माध्यमिक शाला के छात्र- छात्राओं ने सहयोग किया।
बच्चों ने विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में कबाड़ से जुगाड कर छोटे- छोटे कार बनाए जिसमें बैलून को पाईप से जोड़कर हवा भरकर छोड़ते ही कार तेज गति से दौड़ने लगी।
अतिथियों ने बच्चों के कौशल देखकर प्रसन्न हुए साथ ही कहे कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में वैज्ञानिक क्षमता का विकास होगा।
अंत में बैलून कार का प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान उमित, द्वितीय स्थान लकेश्वर एवं तृतीय स्थान जीया ने प्राप्त किया जिन्हें शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला निरंजन कुमार विश्वास, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला वर्षा पटेल, शिक्षक विनीता सिंह, द्वारिका प्रसाद एवं पतलून राम उपस्थित थे।

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस द्वारा जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने 80 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी लेकर गुजर बसर किया गया चेक

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like