छत्तीसगढ़

CG BREAKING : नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर को किया आग के हवाले, बीजापुर में नहीं दिखा बंद का असर

Views: 144

Share this article

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आने से नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में कादुलनार के पास आदेड़ में नक्सलीयों ने मोबाइल टावर के जेनेरेटर कों आग के हवाले कर विरोध जताया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। मामला मोदकपाल थाना इलाके का है। वहीं नक्सलियों ने 26 मई को बस्तर बंद का आह्वान किया था, जिसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। बीजापुर जिले के भोपालपटनम, बीजापुर, भैरमगढ़, आवापल्ली समेत जांगला में प्रतिष्ठाने खुले हैं।

बता दें कि नक्सलियों ने 24 मई की देर रात ही आवापल्ली-उसूर मार्ग की सड़क को जगह-जगह से खोदकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया था, साथ ही इस इलाके में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर और पर्चा फेंककर मौजूदा विष्णु देव सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया था, वहीं 26 मई को बस्तर बंद को सफल बनाने की बात कही थी।

दरअसल, बीते 10 मई को बीजापुर जिले के पीडिया में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था, जिसको लेकर नक्सलियों ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पर्चा जारी कर बस्तर बंद का आह्वान किया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति मे विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का किया गया आयोजन
Cyclone Remal: अगले 6 घंटे में दिखेगा चक्रवात रेमल का रौद्र रूप, कई जिलों में बारिश शुरू…IMD ने की चेतावनी जारी

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like