छत्तीसगढ़

न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति मे विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का किया गया आयोजन

Views: 129

Share this article

🔷 चलित थाना मे विधिक जनजागरूकता के साथ साइबर अपराध एवं महिलाओ एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों के बारे मे दी गई जानकारी।

🔷 सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता से मित्रवत व्यवहार रखकर आमनागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का मौक़े पर किया गया निराकरण।
🔷 ग्रामीणों कों यातायात सुरक्षा के बारे मे दी गई जानकारी एवं यातायात के नियमो कों बताकर किया गया जागरूक।

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आमनागरिकों कों विधिक जनजागरूकता प्रदान करने एवं पुलिस एवं आम जनता के मध्य परस्पर मित्रवत व्यवहार रखकर परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने हेतु आज दिनांक कों थाना मणीपुर अंतर्गत ग्राम भिट्टीकला मे माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति मे विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का आयोजन किया गया, चलित थाना मे ग्रामीणों कों महिला सशक्तीकरण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे सिस्टम बिना वैध अनुमति के बजाने से मना किया गया साथ ही अनुमति पश्चात निर्धारित समय तक बजाने के संबंध में अवगत कराया गया।

शिविर के दौरान माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जनक कुमार हिड़को द्वारा नवीन क़ानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में बता कर जागरूक किया गया, महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित अपराध पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना के बारे मे विस्तार से बताकर जागरूक किया गया, ग्रामीणों कों यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम, सायबर अपराध ऑनलाइन ठगी के बारे मे बताकर विस्तार से चर्चा की गई, बाहरी अनजान व्यक्तियों से वित्तीय लेनदेन मे सतर्कता बरतने की बात बताई गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मणीपुर प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहित भिट्टीकला ग्राम के गणमान्य नागरिक अनिल अग्रवाल, पन्नालाल रजवाड़ी, संजय राजवाड़े, सागर विश्वकर्मा, डोमन राजवाड़े, उदय दास बघेल, तिवारी अगरिया, रामदेव राम, कुंदन राजवाड़े, अखिलेश यादव, सोहन राजवाड़े विनय राजवाड़े, राम रतन राजवाड़े, विजय प्रताप सिंह सहित करीब सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी शामिल रहे।

पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा एजुकेशन वेलोसिटी शिक्षण संस्थान मे सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम किये गए आयोजित
CG BREAKING : नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जनरेटर को किया आग के हवाले, बीजापुर में नहीं दिखा बंद का असर

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like