सरगुजा समय बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय, बलरामपुर में दिनांक 08 मार्च 2025 को भव्य रूप से ‘लोकरंग’ 10वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माननीय मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य आतिथ्य, लोकसभा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, बलरामपुर के प्रभारी अखिलेश सोनी, लोधीराम एक्का अध्यक्ष नपा, दिलीप सोनी उपाध्यक्ष नपा, भानु दीक्षित, गौतम सिंह, मंगलम पाण्डेय के विशिष्ट अतिथ्य में अतिथियों के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना व राजकीय गीत की प्रस्तुति के साथ शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया तथा शिक्षा और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। अपने वक्तव्य में माननीय मंत्री ने शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए भव्य अतिरिक्त भवन एवं 3 करोड़ लागत तक के ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही।
अध्यक्षीय संबोधन में सांसद चिंतामणि महाराज ने युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। माननीय सांसद ने अपने उद्बोधन में युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़े रहने और आधुनिकता के साथ परम्पराओं को सँजोने का संदेश दिया।
अतिथियों के स्वागत पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य, नाटक, गीत-संगीत, काव्य-पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस कार्यक्रम में शिवानी और रेशमी समूह का स्वागत नृत्य, अक्षय कुमार का एकल गायन, नीतू गुप्ता समूह का करमा नृत्य, अंकित बखला समूह का बस्तरिया नृत्य, विवेक पुरी समूह का हिन्दी नृत्य, अनीता समूह का नागपुरी नृत्य, राजेश यादव का भोजपुरी नृत्य, प्रतिमा समूह का साउथ इंडियन नृत्य एवं एनसीसी कैडेट्स के देश-भक्ति नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सत्र 2024-25 में सम्पन्न शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बौद्धिक प्रतियोगिता में निबंध में राहुल गोलदार, भाषण में विवेक पूरी, तात्कालिक भाषण एवं वाद-विवाद में दीपक कुमार सोनी, सुलेख में सुशील मानिकपुरी, प्रश्न मंच में आर्यन गुप्ता व संजना सिंह, मेहंदी में प्रतिमा, चित्रकला में अंजली पूरी,पाक-कला में कृति सिंह व विभा सिंह, सलाद-सज्जा में संजना व प्रतिमा अव्वल रहे।
खेल-कूद प्रतियोगिता में कैरम(पुरुष) में भागवत सिंह, कैरम(महिला) में पिंकी मिस्त्री, बैडमिंटन(पुरुष) में राहुल गोलदार, बैडमिंटन(महिला) में करीना सिंह, शतरंज(पुरुष) में भागवत सिंह, शतरंज(महिला) में संजना सिंह, गोला फेक पुरुष वर्ग में मनीराम, महिला वर्ग में वर्षारानी कुजूर, भाला फेक पुरुष वर्ग में अनीस, महिला वर्ग में रवीना, 100मी. दौड़ पुरुष वर्ग में तेजनारायण, महिला वर्ग में निर्मला आयाम, 200मी. पुरुष वर्ग में जयवंत कुजूर व महिला वर्ग में निर्मला आयाम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीवाल आदि स्पर्धाओं में महिला और पुरुष वर्ग के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व मेडल एवं उपविजेताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एन के देवांगन ने माननीय मंत्री रामविचार नेताम, माननीय सांसद चिंतामणि महाराज, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल, जिला प्रभारी अखिलेश सिंह एवं समस्त आगंतुक अतिथियों को गरिमामयी उपस्थिति लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
प्राचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘लोकरंग’ महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने एवं लोकसंस्कृति को संजोने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
अगर आप भी रहना चाहते है अपने आस पास की खबरों से अपडेट तो सरगुजा समय ग्रुप में नीचे दिए लिंक में क्लिक कर के जुड़ सकते है👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IlmiehDSy3DJVTK5Zl1dnL
सरगुजा समय के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtube.com/@user-kf7nt6iw7z
सरगुजा समय के डेलीहंट प्रोफ़ाइल में ज्वाइन कर के तत्काल सभी खबरों से रहे अपडेट: https://profile.dailyhunt.in/shubhan1804697051650
सरगुजा समय के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ने के लिए: https://whatsapp.com/channel/0029VaXyfh93QxS44HIwSq0z