• Mon. Sep 16th, 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव..

Feb 15, 2024

सरगुजा समय बलरामपुर

महाविद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि  ओमप्रकाश जायसवाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा, जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज के साथ दिनानाथ यादव जिला महामंत्री भाजपा जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज, दिलीप सोनी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, बलरामपुर, अजय गुप्ता, कार्यालय अध्यक्ष, भाजपा, बलरामपुर, भानु प्रकाश दीक्षित, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बलरामपुर  गोपाल कृष्ण मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी बलरामपुर,  बिहारी पाल, वरिष्ठ समाजसेवी बलरामपुर, , अषोक गुप्ता, वार्ड पार्षद, नगर पालिका परिषद् बलरामपुर एवं विनय यादव वार्ड पार्षद नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मान्यार्पण के साथ किया गया। श्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कन्या महाविद्यालय षिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। आगामी समय में महिला सशक्तिकरण की नई पहचान बनकर छात्राएं राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय खेल सहित अन्य विधा में भाग लेकर छात्राएं इतिहास रचेंगी। महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वसन देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री दिनानाथ यादव ने अपने आशीर्वचन के रूप में छात्राओं को सोशल नेटवर्किंग साईट का कम से कम उपयोग करते हुए किताबों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने प्रेरणा देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री दीक्षित ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को लघु कथा के माध्यम से प्रेरणा एवं दुष्प्रेरणा को पहचान कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने की बात कही। श्री मिश्र ने छात्राआें को आशीर्वचन के रूप में निर्भीक व एकाग्र होकर समाजहित एवं देषहित के लिए समर्पित रहने की बात कही।


प्राचार्य ने किया माननीय मंत्री महोदय का आभार व्यक्त
प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने महाविद्यालय के गतिविधि, उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में संचालित समस्त कार्यविधि से अवगत कराते हुए महाविद्यालय के नये भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए मंच के माध्यम से श्री रामविचार नेताम स्थानीय विधायक एवं माननीय मंत्री छ0ग0 शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल के कर कमलों से महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। पुर्णिमा सिंह एवं छात्राआें ने भावभीनी सरस्वती वंदना ‘तेरी वीणा की बन जाऊं तार’ की सुन्दर प्रस्तुति दी। कशिश गुप्ता एवं साथी के द्वारा गावो री स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस क्रम में राम आयेंगे गीत पर दुर्गा रानी एवं सहेलियों ने नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। सुनिता, जयमंती एवं साथियों के द्वारा कर्मा नृत्य, संथाली नृत्य व छत्तीसगढ़ महतारी पर आधारित प्रस्तुति दी गई।

प्रियंका व सहेलियों ने “ए गुईया ए गुईया” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रेरणा दायक नृत्य, भाषण, गीत, नाटक आदि भिन्न-भिन्न विधाओं में एकल व समुह कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकागण को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के अंत में प्रो. अगस्टिन कुजूर के द्वारा कार्यक्रम की अप्रत्याशित सफलता के लिए सारस्वत अतिथियों को सहयोगी प्राध्यापक साथियों को एवं उर्जावती छात्राओं को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।


इस अवसर पर प्राचार्य एन. के. देवांगन, अगस्टिन कुजूर, वैभव कुमार, अमरदीप एक्का, ऋषिराज गुप्ता, अरूण बरवा, सूरज मिश्रा, कमला सिंह, सोनिया, मंजरी पटेल, गंगोत्री पैंकरा सहित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय महाविद्यलाय बलरामपुर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।