छत्तीसगढ़

नक्सलियों की बौखलाहट…पुल निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले, टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर जलकर खाक

Views: 143

Share this article

नारायणपुर। जिले के कुरुषनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीवलापदर गांव में पुल निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पार्टी को रवाना किये जाने की बात सामने आई है। पूरा मामला कुरूषनार थाना क्षेत्र का है।

नारायणपुर के अंदुरुनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने देर रात सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की है, इन गाड़ियों को पुल निर्माण कार्य में लगाया गया था, जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया है उनमें टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वाहन आदि शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा आगजनी के दौरान पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक बाइक को भी अपने साथ ले गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, 50 की संख्या में हथियार बंद नक्सली आये हुए थे, घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से चले गए, फिलहाल इलाके में दहशत है, घटना देर शाम की बताई जा रही हैं।
Tags: , ,
छत्तीसगढ़ – चाकू गोदकर बेटे की हत्या कर माँ ने की आत्महत्या, 5 दिन बाद तालाब में मिली महिला की लाश
साय सरकार ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना को किया बंद

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like