छत्तीसगढ़

देशी कट्टा लहराकर लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Views: 142

Share this article

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही जारी।

⏭️ आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

⏭️ देशी कट्टा लहराते हुए आमजनों को कर रहा था भयभीत।

⏭️ पूर्व में ही आरोपी के विरूद्व थाना गांधीनगर में कई मामले दर्ज।

⏭️ आरोपी के विरूद्व वर्ष 2019 में हुई थी आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही एवं वर्ष 2020, 2021 में गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारपीट करने के आपराधिक मामले दर्ज।

⏭️ वर्ष 2021 में ही आरोपी के विरूद्व की गई है, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

⏭️ थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही।

⏭️ मामले में आरोपी के कब्जे से जप्त –
(01) एक नग अवैध देशी तरीके का बना लोहे का कट्टा व तीन नग कारतुस
(02) घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी होण्डा एक्टीवा क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468
(03) एक नग रियल मी कम्पनी का मोबाईल फोन।

सरगुजा  : पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के लिए आर्म्स एक्ट की कार्यवाही लगातार की जा रही है, ताकि आमजन बैखौफ होकर अपना जीवन निर्वहन कर सकें। इसी क्रम में पूरी तत्परता के साथ थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में विधिवत् कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक देशी लोहे का कट्टा, तीन नग कारतुस, स्कूटी होण्डा एक्टीवा व मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 27/03/2024 को प्रार्थी सउनि विनय सिंह हमराह स्टॉफ के साथ दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक कालीघाट मनेन्द्रगढ़ रोड़ जिला सरगुजा सीमा पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नाकेबंदी चेकिंग प्वाईंट पर ड्युटी में तैनात थे। कि जरिये मोबाईल फोन मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ, कि गांधी चौक ऑटो स्टैण्ड के पास संजीत पाल व्यक्ति अपने नीले रंग के स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468 में आकर अपने पास रखे कट्टा हथियार को लहराते हुए लोगों को भयभीत कर मनेन्द्रगढ़ रोड़ गांधीनगर की ओर जा रहा है। प्रार्थी द्वारा सूचना पर हमराह स्टॉफ को अवगत कराते हुए घेराबंदी कर सफलतापूर्वक पकड़ने को हिदायत दी गई। मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत् रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468 आते देख घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजीत पाल पिता बैजनाथ राम, उम्र 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर, थाना गाध्ांनगर का होना बताया। जिसे मुखबीरी सूचना से अवगत कराते हुए गवाहों के समक्ष तलाशी करने हेतु सहमति प्राप्त कर तलाशी लेने पर संजीत पाल के पैंट के अन्दर कमर में खोंसकर रखा एक लोहे की देशी तरीके का बना कट्टा जिसमें एक जिन्दा कारतुस लोड था, मिला और पैंट के दाहिने जेब में 02 नग जिन्दा कारतुस मिला। जिसे रखने के संबंध में गवाहों के समक्ष नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके विरूद्व 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही एवं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी संजीत पाल पिता बैजनाथ राम, उम्र 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर, थाना गाध्ांनगर के विरूद्व पूर्व में ही थाना गांधीनगर में कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं, वर्ष 2019 में 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज, वर्ष 2020 में गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारपीट करने के प्रकरण दर्ज, वर्ष 2021 में गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारपीट करने के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही हुई है। एवं वर्ष 2021 में ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

मामले के आरोपी की धरपकड़ एवं गिरफ्तार करने में थाना गांधीनगर से आरक्षक हरिनाम सिंह, रामचन्द्र सिंह, रूपेश प्रजापति इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

यातायात पुलिस ने की 73 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही
हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like