छत्तीसगढ़

दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे चंद घंटे के भीतर 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

Views: 139

Share this article

🔷 थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

🔷 आरोपी के कब्जे से 01 नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद
🔷 आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही

 सरगुजा :  पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नासीर खान साकिन लेसलीगंज जिला पलामु झारखण्ड हाल मुकाम बौरीपारा अम्बिकापुर दिनांक 09/05/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने नजदीकी रिस्तेदार क़े दोपहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर सीजी 15 सीडब्लू 3685 कों निजी काम क़े लिए मांगकर उपयोग कर रहा था, कि घटना दिनांक 08/05/24 कों प्रार्थी उक्त मोटरसायकल कों अपने किराये रूम क़े बाहर खड़ा कर अंदर चला गया था कि प्रार्थी कुछ देर बाद बहत जाकर देखा तो उक्त मोटरसायकल अपने खड़े हुए स्थान पर नही थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 306/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर घटनास्थल क़े आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज चेक कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) मुकेश चेरवा उर्फ़ छोटू उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) डॉक्टर चौधरी उर्फ़ बोरी उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताये,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक प्रदीप सिंह,उपेंद्र सिंह शामिल रहे।

आरोपी से 09 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 900 रुपये किया गया जप्त
पुलिस महानिरीक्षक यातायात छ.ग. नेहा चंपावत के द्वारा ली गई वर्चुअल बैठक

ताजा खबर

जीवन शैली

खेल

गैजेट

देश दुनिया

You May Also Like